सैफ के आरोपी का केस लड़ने के लिए कोर्ट में भिड़े दो वकील, हुई धक्का-मुक्की, फिर मजिस्ट्रेट ने दिया सुझाव
AajTak
जानकारी मिली है कोर्ट में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का केस लड़ने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए थे. वो धक्का-मुक्की तक करने लगे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट को रेफरी की भूमिका निभानी पड़ी. उन्होंने दोनों वकीलों को एक टीम के रूप में पेश होने का सुझाव दिया.
16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हमला हुआ. पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल केस के आरोपी को पकड़ने के लिए दिन रात एक किए. फिर 72 घंटे बाद आरोपी ठाणे से पकड़ा गया. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया गया. जो कि बांग्लादेशी है. रविवार को उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था. आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
कोर्ट में लड़े दो वकील
जानकारी मिली है कोर्ट में आरोपी का केस लड़ने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए थे. वो धक्का-मुक्की तक करने लगे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट को रेफरी की भूमिका निभानी पड़ी. उन्होंने दोनों वकीलों को एक टीम के रूप में पेश होने का सुझाव दिया.
रविवार दोपहर जब शरीफुल को कोर्ट में पेश किया गया, एक वकील ने आगे आकर दावा किया कि वो आरोपी का केस लड़ रहा है. लेकिन जैसे ही वो आरोपी का वकालतनामे पर हस्ताक्षर लेने गया, उससे पहले मामला ड्रामेटिक हो गया. दूसरे एक वकील ने आरोपी के बॉक्स में जाकर उससे वकालतनामे पर हस्ताक्षर ले लिया. इससे कोर्ट रूम में कंफ्यूजन क्रिएट हुआ कि आरोपी का केस आखिर कौन लड़ने वाला है.
मामले को संभालते हुए मजिस्ट्रेट ने सुझाव दिया कि दोनों ही वकील शरीफुल का केस लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा- आप दोनों पेश हो सकते हैं. इस सुझाव पर दोनों वकील सहमत हो गए थे. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी शरीफुल को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा. हालांकि पुलिस ने 14 दिन की रिमांड की अपील की थी.
कैसे पुलिस ने शरीफुल को पकड़ा?
'दीपिका पादुकोण पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार हो रहीं...', कंगना रनौत का दावा, रिजेक्ट कर दी थी पद्मावत
कंगना ने हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स के लिए अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता. मैं एक फीमेल आर्टिस्ट के तौर पर दूसरे लेवल पर जाना चाहती थी. मुझे लगा कि मैं नकली पलकें, बोटोक्स वगैरह से बेहतर की हकदार हूं.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया है. वो एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. हमलावर के बारे में अन्य चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आई हैं. वो सैफ और करीना के घर पहले भी जा चुका था. लेकिन हमले की रात वो एक्टर के घर में कैसे घुसा और उसने सैफ पर क्यों चाकू से वार किया? इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी आकाश कन्नौजिया को गिरफ्तार किया है. 32 वर्षीय आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया. मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और मोबाइल नंबर भेजा था. आरपीएफ ने संदिग्ध की पहचान की पुष्टि के लिए मुंबई पुलिस से वीडियो कॉल पर बात की. मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रायपुर पहुंच गई है और जल्द ही दुर्ग थाने में पहुंचेगी. आरोपी पर सैफ अली खान पर छह बार हमला करने का आरोप है.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में करीना कपूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है. पहले बयान दर्ज करने के बाद भी पुलिस कुछ और सवालों के जवाब जानना चाहती है. इसमें आरोपी की पहचान से लेकर घटना के समय की जानकारी शामिल है. करीना घटना के समय घर पर मौजूद थीं. पुलिस के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है जहां जांच में नई जानकारी सामने आने पर दोबारा पूछताछ की जाती है. पुलिस नए तथ्यों के आधार पर करीना से अतिरिक्त जानकारी मांग सकती है.