
सैफ के आरोपी का केस लड़ने के लिए कोर्ट में भिड़े दो वकील, हुई धक्का-मुक्की, फिर मजिस्ट्रेट ने दिया सुझाव
AajTak
जानकारी मिली है कोर्ट में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का केस लड़ने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए थे. वो धक्का-मुक्की तक करने लगे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट को रेफरी की भूमिका निभानी पड़ी. उन्होंने दोनों वकीलों को एक टीम के रूप में पेश होने का सुझाव दिया.
16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हमला हुआ. पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल केस के आरोपी को पकड़ने के लिए दिन रात एक किए. फिर 72 घंटे बाद आरोपी ठाणे से पकड़ा गया. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया गया. जो कि बांग्लादेशी है. रविवार को उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था. आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
कोर्ट में लड़े दो वकील
जानकारी मिली है कोर्ट में आरोपी का केस लड़ने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए थे. वो धक्का-मुक्की तक करने लगे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट को रेफरी की भूमिका निभानी पड़ी. उन्होंने दोनों वकीलों को एक टीम के रूप में पेश होने का सुझाव दिया.
रविवार दोपहर जब शरीफुल को कोर्ट में पेश किया गया, एक वकील ने आगे आकर दावा किया कि वो आरोपी का केस लड़ रहा है. लेकिन जैसे ही वो आरोपी का वकालतनामे पर हस्ताक्षर लेने गया, उससे पहले मामला ड्रामेटिक हो गया. दूसरे एक वकील ने आरोपी के बॉक्स में जाकर उससे वकालतनामे पर हस्ताक्षर ले लिया. इससे कोर्ट रूम में कंफ्यूजन क्रिएट हुआ कि आरोपी का केस आखिर कौन लड़ने वाला है.
मामले को संभालते हुए मजिस्ट्रेट ने सुझाव दिया कि दोनों ही वकील शरीफुल का केस लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा- आप दोनों पेश हो सकते हैं. इस सुझाव पर दोनों वकील सहमत हो गए थे. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी शरीफुल को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा. हालांकि पुलिस ने 14 दिन की रिमांड की अपील की थी.
कैसे पुलिस ने शरीफुल को पकड़ा?

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.