सैफ का हमलावर घटना के पहले और बाद में कहां-कहां गया, क्या करता रहा? पुलिस पूछताछ से निकली पूरी Timeline
AajTak
सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस कस्टडी में है. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 16 जनवरी को सैफ पर हमला करने वाला आरोपी घटना के दिन सुबह 7 बजे तक बांद्रा में ही था और वह बस स्टॉप पर सोया था. उसके बैग से पुलिस को कई चीजें मिली हैं.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस कस्टडी में है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार दोपहर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद आरोपी शहजाद को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया गया. आरोपी को रात में सांताक्रूज लॉक-अप में रखा गया. अब उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और हर दिन आरोपी को लेकर नई जानकारी जुटा रही है. अब सैफ के हमलावर को लेकर कुछ नई अपडेट सामने आई हैं.
हमले की सुबह कहां था आरोपी?
एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी घटना के दिन सुबह 7 बजे तक बांद्रा में ही था और वह वहीं बस स्टॉप पर सोया था. पुलिस का कहना है कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, जो बांग्लादेशी नागरिक है, वो अवैध रूप से भारत में घुसा था. उसने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी शहजाद 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से ही बांद्रा में स्थित सैफ अली खान के घर में घुसा था.
पुलिस अधिकारी ने कहा- सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी 16 जनवरी की सुबह सात बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोता रहा. बाद में वो ट्रेन में सवार होकर वर्ली पहुंचा था.
सैफ के घर में कैसे घुसा आरोपी?
अधिकारी ने आगे कहा- जांच में पाया गया है कि आरोपी सीढ़ियों से बिल्डिंग की सातवीं-आठवीं मंजिल तक गया था, फिर वो डक्ट एरिया में घुसा. इसके बाद पाइप के जरिए वो 12वीं मंजिल पर चढ़ा और फिर बाथरूम की खिड़की के जरिए उसने सैफ अली खान के फ्लैट में एंट्री की. जब वो बाथरूम से बाहर निकला तो उसे एक्टर के स्टाफ ने देख लिया, जिसके बाद पूरी घटना शुरू हुई और उसने सैफ पर हमला कर दिया.
'दीपिका पादुकोण पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार हो रहीं...', कंगना रनौत का दावा, रिजेक्ट कर दी थी पद्मावत
कंगना ने हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स के लिए अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता. मैं एक फीमेल आर्टिस्ट के तौर पर दूसरे लेवल पर जाना चाहती थी. मुझे लगा कि मैं नकली पलकें, बोटोक्स वगैरह से बेहतर की हकदार हूं.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया है. वो एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. हमलावर के बारे में अन्य चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आई हैं. वो सैफ और करीना के घर पहले भी जा चुका था. लेकिन हमले की रात वो एक्टर के घर में कैसे घुसा और उसने सैफ पर क्यों चाकू से वार किया? इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी आकाश कन्नौजिया को गिरफ्तार किया है. 32 वर्षीय आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया. मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और मोबाइल नंबर भेजा था. आरपीएफ ने संदिग्ध की पहचान की पुष्टि के लिए मुंबई पुलिस से वीडियो कॉल पर बात की. मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रायपुर पहुंच गई है और जल्द ही दुर्ग थाने में पहुंचेगी. आरोपी पर सैफ अली खान पर छह बार हमला करने का आरोप है.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में करीना कपूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है. पहले बयान दर्ज करने के बाद भी पुलिस कुछ और सवालों के जवाब जानना चाहती है. इसमें आरोपी की पहचान से लेकर घटना के समय की जानकारी शामिल है. करीना घटना के समय घर पर मौजूद थीं. पुलिस के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है जहां जांच में नई जानकारी सामने आने पर दोबारा पूछताछ की जाती है. पुलिस नए तथ्यों के आधार पर करीना से अतिरिक्त जानकारी मांग सकती है.