सेक्स एडिक्शन का शिकार था स्पा में गोली मारकर 8 लोगों की हत्या करने वाला आरोपी
AajTak
आरोपी रॉबर्ट आरोन लॉन्ग ने पुलिस को बताया कि नस्लीय भावना से प्रेरित होकर उसने ये हमला नहीं किया था. उसने दावा किया कि उसे "सेक्स की लत" है और वह उन्हें आकर्षण के स्रोत के रूप में देखा रहा था जिसके बाद उसे वहां से बाहर निकाल दिया गया था.
अमेरिका के जॉर्जिया में तीन स्पा सेंटरों में अंधाधुंध फायरिंग कर चार महिलाओं समेत 8 लोगों की हत्या करने वाले आरोपी के मामले में अबा नया खुलासा हुआ है. स्थानीय पुलिस ने बताया है कि 21 साल का आरोपी रॉबर्ट आरोन लॉन्ग सेक्स एडिक्ट है और इसी वजह से उसने हमला किया था. (सभी तस्वीर - AP) आरोपी रॉबर्ट आरोन लॉन्ग ने पुलिस को बताया कि नस्लीय भावना से प्रेरित होकर उसने ये हमला नहीं किया था. उसने दावा किया कि उसे "सेक्स की लत" है और वह उन्हें आकर्षण के स्रोत के रूप में देख रहा था जिसके बाद उसे वहां उसे बाहर निकाल दिया गया था. एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें कुछ संकेत मिले हैं जिससे ऐसा लगता है कि आरोपी ने ऐसे व्यवसाय करने वाले प्रतिष्ठानों का पहले दौरा किया होगा. अधिकारियों ने यह भी कहा कि वह "पोर्न इंडस्ट्री पर हमला करने के लिए फ्लोरिडा जाने की योजना बना रहा था.''More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.