'सूरत में गणेश पंडाल पर मस्जिद से हुई थी पत्थरबाजी', गुजरात के गृहराज्य मंत्री का बड़ा बयान
AajTak
सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव मामले में गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मस्जिद से पत्थरबाजी हुई थी. पत्थर फेंकने वाले नाबालिग थे. ऐसे में हमें सोचना होगा कि हम उन्हें क्या सीखा रहे हैं. पुलिस एक-एक पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर रही है.
सूरत में गणेश पंडाल पर हुई पत्थरबाजी से राज्य में माहौल खराब करने के मंसूबे पर गुजरात पुलिस ने पानी फेर दिया है. अब इस मामले पर गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि सैयदपुरा पुलिस चौकी के आसपास की मस्जिद और बिल्डिंग से पथराव हुआ है. पत्थरबाजों ने खुद को दरवाजे पर ताला लगाकर छुपाया हुआ था. ताला तोड़कर सभी को गिरफ्तार किया गया है.
मंत्री ने कहा कि सूरत पुलिस ने तय किया था कि कोई भी पत्थरबाज छूटना नहीं चाहिए.सभी पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी के विजुअल्स का इस्तेमाल किया है. पत्थर फेंकने वाले नाबालिग थे. हम सबको सोचना होगा कि हम उन्हें क्या सीखा रहे हैं.
छोटी उम्र में बच्चों के हाथ में थमा रहे पत्थर मैंने लोगों से अपील की है कि हमें ये देखना होगा कि बच्चे क्या सीख रहे हैं. अगर छोटी उम्र में किसी धाराओं में बच्चे फंस जाएंगे तो उनका भविष्य उलझ जाएगा. बच्चों की उम्र पढ़ने और खेलने की है. उनके हाथ में पत्थर थमा देना निंदनीय है.
मामले की जांच जारी मंत्री ने कहा कि जांच जारी है. इसलिए कोर्ट को पूरी जानकारी देने से पहले गृहमंत्री के तौर पर ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं होगा. गुजरात में जो कायदे में रहेगा वहीं फायदे में रहेगा. सूरज की पहली किरण से पहले पत्थर फेंकने वाले सभी असामाजिक लोगों को गिरफ्तार करेंगे.
बुलडोजर कार्रवाई को लेकर हर्ष संघवी ने कहा कि जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं और आगे भी की जाएगी. गुजरात देश का ग्रोथ इंजन है. मात्र गुजरात के लोग नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्य के युवाओं के सपनों को साकार करने का काम किया है.
पथराव में सूरत जोन 4 के डीसीपी घायल सूरत के सैयदपुरा पुलिस थाना के पास हुए पथराव में जोन 4 डीसीपी विजय सिंह गुर्जर समेत पुलिसकर्मी घायल हुए थे. डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने कहा कि जब बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए तो पुलिस की तरफ से परिस्थितियों को देखकर अधिक पुलिस बल बुलाया गया था. कॉम्बिंग के वक्त मेरे समेत कुछ पुलिसकर्मियों को फेंके गए पत्थर की वजह से चोट आई है.
दिल्ली के चुनावी माहौल को जानने के लिए आजतक की टीम संगम विहार के लोगों के पास पहुंची. इस बातचीत में जनता ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया. लोगों ने ये भी बताया उन्हें चुनाव में किस पार्टी से उम्मीदें हैं. इस चर्चा में लोगों ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखे. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
महाकुंभ 2025: 'मसानी गोरख, बटुक भैरव, राघव, माधव, सर्वेश्वरी, जगदीश्वरी या फिर जगदीश...', महाकुंभ में आए इस संन्यासी से जब नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मेरे नाम हैं, कौन सा बताऊं. IIT मुंबई के इस एयरोस्पेस इंजनीयिर की कहानी जितनी उतार-चढ़ावों से भरी है उतना ही रहस्य उनकी जिंदगी को लेकर है. करोड़ों का पैकेज, कॉरपोरेट का आकर्षण छोड़कर प्रयागराज की रेती पर क्या कर रहा है ये युवा योगी?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वाल्मीकि मंदिर में जूते बांटे, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी गृह मंत्रालय ने दे दी है. प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को खराब करने और लोगों के बीच भय फैलाने की बात कही गई है. चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.