
सुष्मिता सेन-ललित मोदी का रोमांस, Ex बॉयफ्रेंड बोले- पार्टनर से उम्मीदें मत रखो, खुद खुश रहो...
AajTak
रोहमन शॉल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो ये देखकर काफी शॉक्ड हैं कि अपनी लव लाइफ से कई लोग बेहद दुखी हैं. उन्होंने फैंस को सलाह देते हुए कहा कि रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें न रखें.
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की लव लाइफ इन दिनों सुर्खियों में हैं. ललित मोदी संग सुष्मिता के रोमांस का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया ज रहा है. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें देखकर कई लोग एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के लिए सहानुभूति भी दिखा रहे हैं. सुष्मिता और ललित मोदी के रोमांस के बीच अब रोहमन शॉल ने प्यार को लेकर एक खास मैसेज शेयर किया है.
रोहमन की फैंस को सलाह
रोहमन शॉल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो ये देखकर काफी शॉक्ड हैं कि अपनी लव लाइफ से कई लोग बेहद दुखी हैं. उन्होंने फैंस को सलाह देते हुए कहा कि रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें न रखें. उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि सिर्फ हम लोग ही खुद को खुश रख सकते हैं.
रोहमन शॉल ने वीडियो में कहा- यार मैं ना #RohmanAsking के कुछ जवाब पढ़ रहा था. ये सब प्यार में इतने दुखी क्यों हैं. बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट करते हो यार तुम लोग अपने पार्टनर से...क्यों? आपके पार्टनर के पास भी उनकी कई चीजें करने के लिए होती हैं. उनकी भी अपनी एक लाइफ है. पार्टनर पर इतने ज्यादा डिपेंड ना हों यार. अपने आप को खुद खुश रखना सीखो ना. पहले खुद को कंप्लीट करो, फिर पार्टनर की तलाश करो. ऐसा पार्टनर मत ढूंढो जो आपको कंप्लीट करे, क्योंकि ये कभी सच नहीं होगा. आप समझ रहे हो?
रोहमन ने आगे कहा- मुझे ये कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता कि कोई हमें कंप्लीट करेगा. आपको कोई और नहीं सिर्फ आप ही कंप्लीट कर सकते हैं. ये बहुत आसान है. अपने साथ ये सब करना बंद करो और दूसरे इंसान को दुखी मत करो. किसी ने ठेका नहीं लिया है यार तुम्हें खुश करने का. कोई दूसरा इंसान तुम्हें खुश नहीं रख सकता. खुश रहो.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.