
'सुष्मिता सेन गोल्ड डिगर नहीं बल्कि...', Ex बॉयफ्रेंड Vikram Bhatt ने किया एक्ट्रेस को सपोर्ट, हेटर्स को बताया सच
AajTak
सुष्मिता सेन का इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. सुष्मिता को गोल्ड डिगर कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो रईस ललित मोदी संग रिलेशनशिप में हैं. सुष्मिता सेन के सपोर्ट में अब बॉलीवुड सेलेब्स खड़े हो रहे हैं. उनके एक्स बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट का भी रिएक्शन सामने आया है.
मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन के ललित मोदी संग अफेयर पर लोग चटखारे ले रहे हैं. किसी को ये जोड़ी पच नहीं रही तो कोई सुष्मिता को पैसों की लालची बता रहा. एक्ट्रेस को मनी माइंडेड कहा जा रहा है. 14 जुलाई का वो दिन था और आज का दिन है...सुष्मिता-ललित मोदी के रिश्ते पर चुटकी लेने से लोग बाज नहीं आ रहे.
सुष्मिता-ललित मोदी ने भी हेटर्स को जवाब दिया है. कई सेलेब्स ने सुष्मिता को गोल्ड डिगर बुलाए जाने का विरोध किया है. इस फेहरिस्त में अब फिल्ममेकर विक्रम भट्ट का रिएक्शन सामने आया है.
विक्रम भट्ट ने क्या कहा?
एक वक्त विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन ने डेट किया था. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने उन लोगों को लताड़ लगाई है जो सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर बुला रहे हैं. विक्रम भट्ट ने एक्स गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करते हुए कहा कि सुष्मिता गोल्ड डिगर नहीं बल्कि लव डिगर हैं. उनके मुताबिक, सुष्मिता आखिरी इंसान होंगी जो किसी से पैसों की वजह से रिश्ता बनाएंगी.
सुष्मिता को गोल्ड डिगर कहने वालों को लताड़ा
विक्रम भट्ट ने कहा- किसी के प्यार में पड़ने से पहले उसका बैंक बैलेंस चैक करने वालों में सुष्मिता आखिरी इंसान होंगी. मेरे पास कोई पैसे नहीं थे. मैं गुलाम डायरेक्ट कर रहा था. लेकिन पैसे नहीं थे. मैं कभी नहीं भूलूंगा कि सुष्मिता पहली इंसान थी जो मुझे यूएस लेकर गईं और ट्रिप का खर्चा उठाया. तब मेरे पास पैसे नहीं थे. जब हम लॉस एंजेलिस पहुंचे वहां एक लिमोजिन कार (Limousine) थी. मैं सरप्राइज हो गया था. सुष्मिता ने कहा था कि वो यूएस में मेरी एंट्री स्पेशल बनाना चाहती थीं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.