सुल्तानपुर: वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी डॉक्टर की कोरोना से मौत
AajTak
सुल्तानपुर जिले के एमजीएस स्कूल के पास रहने वाले डॉक्टर महेंद्र जीत शर्मा जिले के प्रसिद्ध डॉक्टरों में शुमार थे. वे नाक-कान और गले के रोगों के स्पेशलिस्ट थे. कोविड वैक्सीन आने की शुरुआत में इन्होंने प्राथमिकता के आधार पर अपना वैक्सीनेशन करवा लिया था और तय समय के साथ इन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगवा ली थी.
यूपी के सुल्तानपुर में नाक-कान गले के लिए फेमस एक डॉक्टर की 14 मई को कोविड से अस्पताल में मौत हो गई. हैरानी की बात है कि उनको कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लग गयी थी, बावजूद इसके उनकी मौत हो गई. सुल्तानपुर जिले के एमजीएस स्कूल के पास रहने वाले डॉक्टर महेंद्र जीत शर्मा जिले के प्रसिद्ध डॉक्टरों में शुमार थे. वे नाक-कान और गले के रोगों के स्पेशलिस्ट थे. कोविड वैक्सीन आने की शुरुआत में इन्होंने प्राथमिकता के आधार पर अपना वैक्सीनेशन करवा लिया था और तय समय के साथ इन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगवा ली थी. इसके ठीक एक महीने बाद डॉक्टर साहब को कोरोना हो गया और उनकी तबीयत खराब हुई और वो हॉस्पिटल में भर्ती हुए. उन्हें बुखार था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. ज्यादा नाजुक स्थिति देखते हुए इन्हें डॉक्टरों की सलाह पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इन्होंने बीते 14 मई को दम तोड़ दिया.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.