सुखोई फाइटर प्लेन में लगे भारत में बने पार्ट्स, डील के बीच रूस से बोली सरकार
AajTak
भारत चाहता है कि देश में बने पार्ट्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो. सरकार ने स्टेकहोल्डरों से भारत में बने पार्ट्स और सामग्री को शामिल करने की बात कही है.
भारत रूस से 12 Su-30 MKI सुखोई लड़ाकू विमान खरीद रहा है. इस सौदे के लिए चल रही बातचीत में सरकार ने स्टेकहोल्डरों से कहा है कि वे विमानों में भारत में बने पार्ट्स और सामग्री को शामिल करें. इस संबंध में रूसी पक्ष के साथ बातचीत पहले से ही चल रही है, जहां वे भारत को विमानों के अत्यधिक अपडेट वर्जन की आपूर्ति करेंगे.
निर्यात बढ़ाने पर जोर इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि भारत रूस सौदे में और अधिक भारतीय सामग्री जोड़ने की जरूरत ऐसे समय में आई है जब नरेंद्र मोदी सरकार आयात पर कम निर्भरता और निर्यात को बढ़ाने पर जोर दे रही है. रूस और यूक्रेन युद्ध को देखते हुए भारतीय वायु सेना ने अपने 85 सुखोई-30 लड़ाकू जेट विमानों के बेड़े को अपग्रेड करने की अपनी योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
यूक्रेन से पुर्जे लेने में हो सकती है देरी भारतीय वायु सेना लगभग 270 ऐसे विमानों का संचालन करती है, जो एक बार में 10 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भर सकते हैं. सुखोई को नए मानकों तक लाने के लिए नई एवियोनिक्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर के साथ अपग्रेड करने की योजना बनाई गई थी. हालांकि, ऐसा लगता है कि रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए अपग्रेड के लिए लंबे समय तक इंतजार करना होगा. वहां से पुर्जे लेने में देरी हो सकती है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'