
'सुकेश ने जिन्हें गिफ्ट दिए, उन्हें गवाह बनाया, लेकिन मुझे आरोपी बनाने की कोशिश', ठगी मामले में बोलीं जैकलीन
AajTak
जैकलीन का कहना है कि उन्होंने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और सभी समन के बाद पूछताछ में शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा, 'उनके पास जितनी जानकारी थी, उन्होंने ईडी को सौंप दी है. एजेंसियां ये नहीं समझ पाईं कि उसे इस मामले में जबरन शामिल किया गया, वह मुख्य आरोपी चंद्रशेखर द्वारा अपनाए गए तौर-तरीकों का शिकार हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने 28 अप्रैल को ईडी द्वारा संपत्ति के अस्थायी तौर पर अटैच किए जाने पर अपना जवाब दाखिल किया है. जैकलीन के वकील की ओर से कहा गया है कि बैंक में एफडी की राशि जो आदेश के तहत अटैच की गई हैं, उनका अपराध से कोई संबंध नहीं है और न ही फिक्स्ड डिपोजिट अपराध की कथित आय का उपयोग करके की गई है. ईडी कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रही है.
ईडी ने बताया था कि एक विदेशी नागरिक होने की वजह से इस बात की पूरी संभावना है कि वह देश छोड़ सकती हैं और मुकदमे के पूरा होने के समय अपराध की आय जब्ती के लिए उपलब्ध नहीं होंगी. जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने जवाब में एक चार्ट दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि पैसे का स्त्रोत क्या है. इसमें अधिकांश पहले की जमा राशि से परिपक्वता राशि है. ये डिपोजिट अगस्त 2021 से जनवरी 2022 के बीच के हैं.
जैकलीन ने हमेशा जांच में किया सहयोग
जैकलीन का कहना है कि उन्होंने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और सभी समन के बाद पूछताछ में शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा, 'उनके पास जितनी जानकारी थी, उन्होंने ईडी को सौंप दी है. एजेंसियां ये नहीं समझ पाईं कि उसे इस मामले में जबरन शामिल किया गया, वह मुख्य आरोपी चंद्रशेखर द्वारा अपनाए गए तौर-तरीकों का शिकार हैं. अभियोजन पक्ष के पूरे मामले को दलीलों के लिए सच मानते हुए भी उसके खिलाफ पीएमएलए या लागू किसी अन्य कानून के तहत कोई मामला नहीं बनता है."
ईडी पर लगाया अलग तरह का व्यवहार करने का आरोप
इसके साथ ही जैकलीन ने जवाब में लिखा है कि उनके साथ अलग तरह का व्यवहार किया जा रहा है, जबकि वह सुकेश चंद्रशेखर के अन्य पीड़ितों और अभिनेता नोरा फतेही जैसे गवाहों के समान हैं.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.