सीरियल 'ये रिश्ता ... है' में अभीरा-RK की बढ़ती दोस्ती से अरमान हुआ परेशान, कहानी में नया मोड़
AajTak
स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा हॉस्पिटल गई हुई है, तभी वह RK को भी टेडी बियर के साथ आते हुए देखती है. ऐसे में अभीरा यह जानना चाहती है कि RK यहां क्या कर रहा है और ये टेडी बियर किसके लिए लाया है.
स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो के कहानी में हर रोज नए मोड़ आते रहते हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा हॉस्पिटल गई हुई है, तभी वह RK को भी बड़ा से टेडी बियर के साथ आते हुए देखती है. ऐसे में अभीरा यह जानना चाहती है कि RK यहां क्या कर रहा है और ये टेडी बियर किसके लिए लाया है.
RK अपनी मां से मिलने हॉस्पिटल आया है
अभीरा RK का पीछा करती है, तभी वह देखती है, RK अपनी बीमार मां की देखभाल कर रहा है. RK जिस तरह से अपनी मां का देखभाल कर रहा था वह यह देखकर काफी इमोशनल हो जाती है. उसे ये भी एहसास होता है जितना वह RK को गलत समझ रही थी, वह उतना गलत नहीं है. वह पैसा-पैसा इसलिए करता है ताकि, हॉस्पिटल का बिल भर सके.
RK और अभीरा इमोशनल हो जाते हैं
हमेशा हंसने वाला RK, मां से मिलने के बाद काफी इमोशनल हो जाता है और आसूं बहा रहा होता है. जैसे ही, अभीरा वहां पहुंचती है RK अपने आंसू पोंछ लेता है. अभीरा RK से उसकी मां के बारे में पूछती है, तब RK कहता है, असल में वह मेरी मां नहीं हैं. उनका बेटा आरू है, जो मर चुका है. यह सुनकर अभीरा और भी ज्यादा इमोशनल हो जाती है.
अरमान को फिर होती है गलतफहमी
पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी, जो अब यामिनी ममता नंदगिरी के रूप में जानी जाती हैं, ने आध्यात्मिक संन्यास ग्रहण कर लिया है. उन्होंने भारतीय आध्यात्मिक परंपरा को अपनाते हुए, किन्नर अखाड़ा से महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त की है. प्रयागराज के महाकुंभ मेले में उनका विधिवत दीक्षा समारोह सम्पन्न हुआ.
ममता कुलकर्णी, जो बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री थीं, अब सनातन धर्म की साध्वी बन गई हैं. महाकुंभ में उन्हें महामंडलेश्वर की नामावली दी गई. ममता का कहना है कि 23 साल की कठोर तपस्या के बाद उन्हें यह मान मिला. अब उनका पूरा ध्यान सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर है और उन्होंने बॉलीवुड में वापस न लौटने की बात स्पष्ट कर दी है.
एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल की दहाड़ देखने को मिली. छावा फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. वहीं, छावा में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं. देखें मूवी मसाला.
कार्ला पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑस्कर्स नॉमिनेशन मिला है. वो स्पेनिश एक्ट्रेस हैं. फिल्म 'एमिलिया पेरेज' में उनके काम को काफी सराहना मिली है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्हें 'एमिलिया पेरेज' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. वो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 के लिए भी नॉमिनेट हुई थीं.
स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा हॉस्पिटल गई हुई है, तभी वह RK को भी टेडी बियर के साथ आते हुए देखती है. ऐसे में अभीरा यह जानना चाहती है कि RK यहां क्या कर रहा है और ये टेडी बियर किसके लिए लाया है.
सैफ अली खान पर हुए कथित हमले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. क्या तैमूर पिता के साथ अस्पताल गया? करीना कपूर खान घर पर थीं तो खुद क्यों नहीं गईं? क्या गिरफ्तार अपराधी असली हमलावर है? सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति से उसका हुलिया अलग क्यों है? क्या यह घटना किसी फिल्म या वेब सीरीज की स्क्रिप्ट की तरह है? इस मामले में सच्चाई क्या है? आज तक आपको बताएगा इस घटना से जुड़े हर पहलू की पूरी जानकारी.
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का जीवन रोमांचक मोड़ों से भरा रहा है. शाहरुख, सलमान, आमिर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करने वाली ममता ने करण अर्जुन, क्रांतिवीर जैसी हिट फिल्में दीं. फिर अपराध की दुनिया में प्रवेश किया और अब महामंडलेश्वर बनकर अध्यात्म की ओर मुड़ी हैं. क्या यह वास्तविक पश्चाताप है या फिर अपनी छवि सुधारने का प्रयास, यह सवाल लोगों के मन में है.
मुंबई में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. करीना कपूर खान घर पर थीं, फिर भी सैफ को अस्पताल क्यों नहीं ले गईं? हमलावर कैसे घर में घुसा और कैसे भागा? पुलिस के बयान से कई नए सवाल खड़े हो गए हैं. घटना ग्यारहवीं मंजिल पर हुई थी. सैफ ने कहा कि करीना छोटे बेटे जहांगीर के साथ रुकीं. हमलावर की भागने की कहानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में पुलिस जांच जारी है.
OTT Release This Week: 'हिसाब बराबर' से लेकर 'द नाइट एजेंट' तक, इस वीकेंड देखें ये फिल्में-वेब सीरीज
वेब सीरीज और फिल्में की एक्साइटिंग लिस्ट तैयार है. इस वीकेंड मनोरंजन का डोज डबल करने के लिए आ रहे हैं आर माधवन, जयदीप अहलावत. आर माधवन की फिल्म 'हिसाब बराबर' जी5 पर रिलीज हो चुकी है.
जब भी हम सिनेमा के बारे में सोचते हैं हमारे दिमाग में कपूर और बच्चन परिवार का नाम आता है. लेकिन एक और परिवार जो दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा है, वो है रोशन. इस परिवार के सदस्यों और लेगेसी पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज- द रोशन्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस बढ़िया डॉक्यूमेंट्री सीरीज को शशि रंजन ने बनाया है.