सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' में क्या नकली आयुष्मान का पर्दाफाश होगा?
AajTak
दंगल टीवी सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में रोज कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है.आयुष्मान अभी आलिया की कैद से भागकर घर आया हुआ है. जहां वह सबको बताना चाहता है कि घर में जो आयुष्मान है, वह असली आयुष्मान नहीं है.
दंगल टीवी सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में रोज कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है. गहना और आयुष्मान शादिशुदा होकर भी किसी न किसी कारण से एक-दूसरे से जुदा होते रहते हैं. आयुष्मान अभी आलिया की कैद से भागकर घर आया हुआ है. जहां वह सबको बताना चाहता है कि घर में जो आयुष्मान है, वह असली आयुष्मान नहीं है.
गहना बेहोश हो जाती है
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'गहना जेवर या जंजीर' के सेट पर पहुंची थी. जहां आयुष्मान गहना से कह रहा होता है कि वह जिसे अपना डॉक्टर बाबू समझ रही है, असल में वह असली आयुष्मान नहीं है. गहना भी आयुष्मान को भेड़ियों के बारे में बताना चाह रही होती है. लेकिन अचानक गहना बेहोश हो जाती है और गिरने वाली होती है कि तभी उसे आयुष्मान बचा लेता है. आयुष्मान, गहना कि हालत देख घबरा जाता है, और दौड़कर किचन से उसके लिए पानी लाने चला जाता है.
किचन में आयुष्मान को आलिया मिल जाती है
किचन में उसे आलिया मिल जाती है. आलिया, आयुष्मान से पूछती है क्या बात है क्या हुआ. तब आयुष्मान आलिया से कहता है कि मुझे तुम्हें और गहना को कुछ बताना है. घर में बहुत कुछ चल रहा है, जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है.
अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि नकली आयुष्मान का क्या होगा? क्या वह भाग जाएगा या कहानी में कोई नया ट्विस्ट आएगा. क्या कभी आयुष्मान ये जान पाएगा कि उसे किडनैप किसी और ने नहीं बल्कि आलिया ने ही किया था.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल सैफ अली खान के परिवार की भोपाल में स्थित 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित किया जा चुका है. अब जल्द ही सरकार इन्हें जब्त कर सकती है. इसको लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सैफ के परिवार को 30 दिन में अपील दायर करने का निर्देश दिया है. देखें...
अक्षय कुमार फेमस जानी दुश्मन फिल्म में काम कर चुके हैं. उन्होंने इसकी शूटिंग के दौरान की एक मजेदार बात शेयर की, जिसे सुन आप भी उनकी सोच की तारीफ करेंगे. अक्षय ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार कोहली को उनका स्क्रीन टाइम बढ़ाने के लिए मना लिया था, ताकि उन्हें ज्यादा पैसे मिल सके. और वो अपने लिए एक फ्लैट खरीद सकें.
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.