![सीरियल 'अनुपमा' में दांव पर लगा प्रेम-राही का अधूरा प्यार, क्या है किस्मत को मंजूर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6777861b6ceb7-anupama-033922170-16x9.png)
सीरियल 'अनुपमा' में दांव पर लगा प्रेम-राही का अधूरा प्यार, क्या है किस्मत को मंजूर
AajTak
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में किस्मत एक बार फिर से प्रेम को राही के करीब ले आती है. प्रेम, माही और राही तीनों सगाई की शॉपिंग करने गए होते हैं. वहीं प्रेम और राही एक-दूसरे पर गिर जाते हैं.
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' काफी रोमांचक होता जा रहा है. प्रेम, माही और राही तीनों मिलकर शॉपिंग करने जाते हैं. जहां किस्मत एक बार फिर से राही को प्रेम के करीब ले आती है.
सास बहू बेटियां की टीम 'अनुपमा' के सेट पर पहुंची जहां प्रेम, माही और राही इंगेजमेंट की शॉपिंग करने पहुंचे हैं. लेकिन वहां पर भी किस्मत प्रेम और माही को एकबार फिर से करीब ले आती है. जहां दोनों एक-दूसरे के ऊपर गिर जाते हैं. प्रेम माही के करीब जाने की कोशिश करता है, पर राही झिझक रही होती है. तभी माही प्रेम के पसंदीदा रंग ओरेंज कलर के ड्रेस पहनकर वहां पहुंच जाती है.
सगाई को लेकर माही बेहद खुश है
माही अपनी सगाई को लेकर बेहद खुश है. उसे लगता है जैसे वो प्रेम से प्यार करती है प्रेम भी उससे उतना ही प्यार करता है. अनुपमा ने भी माही को कह दिया है कि 'तू खुशी-खुशी सगाई की तैयारी कर बिना किसी शंका के'.
क्या राही कभी अपने प्रेम का इजहार कर पाएगी
फिलहाल तो माही प्रेम के दिल की बातों से अनजान है. उसे यह नहीं पता कि प्रेम तो माही से प्यार करता है. अब देखना ये है कि क्या प्रेम को उसका प्यार मिलेगा. क्या राही कभी अपने प्यार का इजहार कर पाएगी. माही को जब हकीकत पता चलेगा तब क्या होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.