सीरियल 'अनुपमा' में दांव पर लगा प्रेम-राही का अधूरा प्यार, क्या है किस्मत को मंजूर
AajTak
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में किस्मत एक बार फिर से प्रेम को राही के करीब ले आती है. प्रेम, माही और राही तीनों सगाई की शॉपिंग करने गए होते हैं. वहीं प्रेम और राही एक-दूसरे पर गिर जाते हैं.
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' काफी रोमांचक होता जा रहा है. प्रेम, माही और राही तीनों मिलकर शॉपिंग करने जाते हैं. जहां किस्मत एक बार फिर से राही को प्रेम के करीब ले आती है.
सास बहू बेटियां की टीम 'अनुपमा' के सेट पर पहुंची जहां प्रेम, माही और राही इंगेजमेंट की शॉपिंग करने पहुंचे हैं. लेकिन वहां पर भी किस्मत प्रेम और माही को एकबार फिर से करीब ले आती है. जहां दोनों एक-दूसरे के ऊपर गिर जाते हैं. प्रेम माही के करीब जाने की कोशिश करता है, पर राही झिझक रही होती है. तभी माही प्रेम के पसंदीदा रंग ओरेंज कलर के ड्रेस पहनकर वहां पहुंच जाती है.
सगाई को लेकर माही बेहद खुश है
माही अपनी सगाई को लेकर बेहद खुश है. उसे लगता है जैसे वो प्रेम से प्यार करती है प्रेम भी उससे उतना ही प्यार करता है. अनुपमा ने भी माही को कह दिया है कि 'तू खुशी-खुशी सगाई की तैयारी कर बिना किसी शंका के'.
क्या राही कभी अपने प्रेम का इजहार कर पाएगी
फिलहाल तो माही प्रेम के दिल की बातों से अनजान है. उसे यह नहीं पता कि प्रेम तो माही से प्यार करता है. अब देखना ये है कि क्या प्रेम को उसका प्यार मिलेगा. क्या राही कभी अपने प्यार का इजहार कर पाएगी. माही को जब हकीकत पता चलेगा तब क्या होगा.
नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली सीरीज 'ब्लैक वारंट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में कपूर खानदान के एक और चिराग, जहान कपूर नजर आने वाले हैं. जहान कपूर, 'ब्लैक वारंट' में जेलर का किरदार निभा रहे हैं. सीरीज की कहानी दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर रहे सुनील गुप्ता की जिंदगी में हुई असली घटनाओं से प्रेरित है.