![सीएम नीतीश ने शादियों पर नहीं लगाई रोक, युवक ने ट्वीट किया आपको आशिक की हाय लगेगी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827291-nitishtweet.png)
सीएम नीतीश ने शादियों पर नहीं लगाई रोक, युवक ने ट्वीट किया आपको आशिक की हाय लगेगी
Zee News
बिहार में Lockdown तो है, लेकिन कम लोगों की उपस्थिति के साथ शादी समारोह हो रहे हैं. ऐसे में पंकज कोरोना का बहाना लेकर शादियों पर सख्त रोक लगाने की अपील कर दी है. उनकी मांग का यह ट्वीट पहले-पहल 13 मई को आया था.
नई दिल्लीः Corona संकट से बचने के लिए देशभर में राज्यों ने कर्फ्यू और Lockdown लगा रखा है. यही काम बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने भी किया, लेकिन बिहार की जनता ने तो उनके इस आदेश के बाद अलग ही मौज ले ली. फिर सोशल मीडिया को हंसने-गुदगुदाने का एक और मौका मिल गया तो सिलसिला चल निकला. अब हुआ ये है कि बिहार में कोई पंकज है, 19 मई यानी आज उनकी गर्लफ्रेंड की शादी है.More Related News