सीएम की सुरक्षा, ITBP की कमान... अब दिल्ली के पुलिस कमिश्नर, जानिए कौन हैं CP संजय अरोड़ा
AajTak
1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ऑफिसर संजय अरोड़ा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. संजय अरोड़ा ने IG (स्पेशल ऑपरेशंस) बीएसएफ, IG छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ और IG ऑपरेशंस सीआरपीएफ के रूप में काम किया है. उन्हें कई पदकों से सम्मानित किया जा चुका है.
New Delhi Police Commissioner: सीनियर इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) ऑफिसर संजय अरोड़ा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के संजय अरोड़ा 01 अगस्त 2022 से दिल्ली के नए कमिश्नर का पद संभालेंगे. वह राकेश अस्थाना की जगह लेंगे.
कौन हैं दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा
संजय अरोड़ा 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस हैं. संजय अरोड़ा ने मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुशन किया था. IPS बनने के बाद उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया. वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक (SP) रहे.
SSG के गठन में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
1991 में संजय अरोड़ा ने NSG से ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले विशेष सुरक्षा समूह (SSG) के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दरअसल उन दिनों लिट्टे की गतिविधियां चरम पर थीं. ऐसे में उन्होंने तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली.
1997 से 2002 तक ITBP में दी सेवाएं
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.