
सिर पर चोटी और अजीब से कपड़े, गाड़ी के मैचिंग कलर की जैकेट पहनकर निकले Ranveer Singh
Zee News
रणवीर हाल ही में जब स्पॉट किए गए तो उन्होंने ऑरेंज और चेकदार जैकेट पहनी थी. इस जैकेट में कंधों से लेकर कमर तक का हिस्सा ब्राइट ऑरेंज कलर का था जो कि उनकी नई कार से हूबहू मैच खा रहा था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी कमाल की एक्टिंग के साथ-साथ अपने अतरंगी आउटफिट के लिए भी जाने जाते हैं. रणवीर का ड्रेसिंग सेंस इतना अजीब है कि वह कई बार इसके लिए ट्रोल हो चुके हैं. हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक बार फिर कुछ इसी अंदाज में नजर आए. पापाराजी ने उनकी तस्वीरें लीं और वीडियो रिकॉर्ड किए जो कि अब वायरल हो रहे हैं. कैसा था रणवीर का अंदाज? रणवीर हाल ही में जब स्पॉट किए गए तो उन्होंने ऑरेंज और चेकदार जैकेट पहनी थी. इस जैकेट में कंधों से लेकर कमर तक का हिस्सा ब्राइट ऑरेंज कलर का था जो कि उनकी नई कार से हूबहू मैच खा रहा था. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने बालों को ऊपर की तरफ बांधकर चोटी बना रखी थी और जैकेट के ही मैचिंग कलर का चश्मा लगाया हुआ था.More Related News