सिर दर्द हुआ और 1980 में पहुंच गई महिला, स्मार्ट TV और मोबाइल देख हुई हैरान
AajTak
Kim Denicola नाम की 56 साल की महिला 5 साल पहले हल्के सिर दर्द से परेशान होकर अस्पताल पहुंची थीं. यहां कुछ ट्रीटमेंट के बाद जब वह उठीं तो वे खुद को साल 1980 में जीता हुआ बताने लगीं. डॉक्टर भी महिला की कंडीसन से हैरत में हैं.
कुछ घटनाएं या हादसे ऐसे होते हैं जो अचानक ही किसी की पूरी जिंदगी बदलकर रख देती हैं. बीते दिनों एक अमेरिकी महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. Kim Denicola नाम की 56 साल की महिला 5 साल पहले हल्के सिर दर्द से परेशान होकर अस्पताल पहुंची थीं. तब उन्हें या उनके परिवार को बिल्कुल अंदाजा नहीं था आगे जो कुछ होने वाला है वह उनकी सोच से परे है.
...तो खुद को समझने लगी टीनएजर
दरअसल, अस्पताल में जब वे उठीं तो किसी टीनएजर लड़की की तरह से बर्ताव करने लगीं. उन्हें बिलकुल अंदाजा नहीं था उनकी शादी हो चुकी है, उनके दो बच्चे और नाती पोते भी हैं. वो खुद को साल 1980 में देख रही थीं.
हैरानी की बात है कि मामूली सिर दर्द ने उन्हें तीन दशक पीछे पहुंचा दिया था और उनकी तीस सालों की यादाश्त पूरी तरह से मिट गई थी.
ये क्या साल है? मैंने जवाब दिया- हां 1980
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार- किम को एक्टेंसिंव एमेंसिया नाम की की कंडीशन थी जिसके चलते ये सब हुआ था. आज वे 61 साल की जानती हैं कि वे अपनी जिंदगी के 30 साल भूल चुकी हैं. किम ने याद करते हुए बताया कि जब मैं जागी तो एक नर्स ने मुझसे पूछा- तुम्हें पता है क्या साल है और तुम कहा हो?
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.