![सिर्फ 1299 रुपये की ये स्मार्ट वॉच, मिलेगा SpO2 सपोर्ट और हार्ट रेट सेंसर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202306/gizmore_curve-sixteen_nine_0.jpg)
सिर्फ 1299 रुपये की ये स्मार्ट वॉच, मिलेगा SpO2 सपोर्ट और हार्ट रेट सेंसर
AajTak
Gizmore Curve को भारत में अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले दिया है. इसमें LCD panel के साथ 360 x 360 पिक्सल रेजोल्यूशन का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसकी कीमत 1,699 रुपये है, लेकिन लिमिटेड टाइम के लिए इसे डिस्काउंट कीमत में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
भारतीय स्मार्टवॉच बाजार में Gizmore Curve नाम का मॉडल लॉन्च हुआ है. भारत में सर्कुलर डायल में आने वाली एक किफायती स्मार्टवॉच है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर कई आकर्षक कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे. साथ ही कई हेल्थ ट्रैकिंग सेंसर भी दिए हैं. इसमें 60Hz का 1.39 इंच का LCD पैनल इस्तेमाल किया है.
Gizmore Curve को कुल चार कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, जो ब्लैक, ग्रे, रिंक और ग्रीन कलर हैं. इस स्मार्टवॉच को IP68 रेटिंग दी गई है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाती है.
इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले दिया है. इसमें LCD panel के साथ 360 x 360 पिक्सल रेजोल्यूशन का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इस स्मार्टवॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर दिया है. यह पैनल 500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
इसके अलावा इसमें ऑप्टीकल हार्ट रेट सेंसर और SpO2 sensor दिया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन के लेवल को चेक करने का काम करता है. इसमें स्टैंडर्ड हेल्थ फीचर देखने को मिलेंगे. इसमें क्लोरी काउंटर, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए हैं. साथ ही इसमें हाइड्रेशन अलर्ट दिया है.
इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा दमदार बैटरी बैकअप का इस इस्तेमाल कतिया है.फुल चार्जिंग पर यह 10 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसमें Android और iPhone का सपोर्ट है.
Gizmore Curve की भारत में की कीमत 1,699 रुपये है, लेकिन लिमिटेड टाइम के लिए इसे डिस्काउंट कीमत में खरीदा जा सकता है, जिसके बाद यह वॉच 1299 रुपये में घर ला सकते हैं. यह प्रोडक्ट Flipkart या Gizmore.in पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250216072320.jpg)
'परीक्षा पे चर्चा 2025' का छठा एपिसोड आज सुबह 10 बजे टेलीकास्ट किया गया. इस खास एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर छात्रों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने क्रिएटिविटी विद पॉजिटिविटी यानी अपने काम के प्रति सकारात्मकता बनाए रखने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के तरीकों पर बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250215150534.jpg)
Lava ProWatch X Price in India: लावा ने अपनी नई वॉच लॉन्च कर दी है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती है. कंपनी ने Lava ProWatch X में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये वॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है. ये वॉच इन-बिल्ट GPS, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग और तमाम दूसरे फीचर्स के साथ आती है. इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250215150251.jpg)
कहते हैं, 'दुर्घटना से देर भली...' यह बात न जाने कितनी बार सुनी और बताई जाती है, लेकिन कई बार इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय अक्सर लोग लापरवाही कर बैठते हैं, जो हादसे की वजह बनती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए.
![](/newspic/picid-1269750-20250215074445.jpg)
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रहती है. उनकी गर्लफ्रेंड से लेकर उनके बच्चों के साथ संबंधों तक की खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में, उनके पिता एरोल मस्क ने सनसनीखेज दावा किया है. एक पॉडकास्ट के दौरान, उन्होंने अपने बेटे को 'बुरा पिता' बताया और कहा कि वह अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिताते, बल्कि उन्हें नैनियों के भरोसे छोड़ देते हैं.