![सिंगापुर में नेत्रहीन व्यक्ति को सड़क पार कराने में मदद कर भारतीय शख्स ने जीता दिल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/08/820477-hand-in-hand.jpg)
सिंगापुर में नेत्रहीन व्यक्ति को सड़क पार कराने में मदद कर भारतीय शख्स ने जीता दिल
Zee News
सिंगापुर में एक नेत्रहीन बुजुर्ग व्यक्ति को सड़क पार करने में मदद करने और फिर उन्हें एक पॉलिक्लिनिक ले जाने के लिए एक भारतीय नागरिक की प्रशंसा की जा रही है.भूमि सर्वेक्षण सहायक के तौर पर यहां काम कर रहे गुणशेखरन मणिकंदन ने देखा कि एक नेत्रहीन बुजुर्ग बहुत देर से सड़क पार करने का इंतजा
सिंगापुर: सिंगापुर में एक नेत्रहीन बुजुर्ग व्यक्ति को सड़क पार करने में मदद करने और फिर उन्हें एक पॉलिक्लिनिक ले जाने के लिए एक भारतीय नागरिक की प्रशंसा की जा रही है.भूमि सर्वेक्षण सहायक के तौर पर यहां काम कर रहे गुणशेखरन मणिकंदन ने देखा कि एक नेत्रहीन बुजुर्ग बहुत देर से सड़क पार करने का इंतजार कर रहा है. तमिलनाडु के रहने वाले 26 वर्षीय गुणशेखरन ने कहा, ‘अंकल ने मुझे बताया कि वह डॉक्टर के पास जाना चाहते हैं तो मैं उन्हें पास के एक पॉलिक्लिनिक में ले गया.’ गुणशेखरन के इस नेक कार्य की किसी ने वीडियो बना ली और यह फेसबुक पर वायरल हो गई.More Related News