![सिंगर Kehlani ने अपनी किया बड़ा खुलासा, VIDEO बनाकर किया ऐलान- 'मैं लेस्बियन हूं'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/24/811787-kehlani.jpg)
सिंगर Kehlani ने अपनी किया बड़ा खुलासा, VIDEO बनाकर किया ऐलान- 'मैं लेस्बियन हूं'
Zee News
फेमस अमेरिकी सिंगर केहलानी (Kehlani) ने एक टिक टॉक वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका कर दिया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि आखिरकार वह जान गईं हैं कि उनकी लैंगिकता क्या है.
नई दिल्ली: फेमस अमेरिकी सिंगर केहलानी (Kehlani) हमेशा अपने म्यूजिक वीडियोज और बोल्डनेस के लिए लोगों की तारीफें पाती हैं लेकिन अब उन्होंने एक टिक टॉक वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका कर दिया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि आखिरकार वह जान गईं हैं कि उनकी लैंगिकता क्या है. अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो उनके फैंस पेज पर छाया हुआ है. Kehlani officially comes out as a lesbian in new TikTok. इस वीडियो में सिंगर केहलानी (Kehlani) काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. जिसमें वह कह रही हैं, 'मैं समलैंगिक, समलैंगिक, समलैंगिक हूं. आखिरकार मैं जान गई हूं कि मैं समलैंगिक हूं.' अब 25 साल की केहलानी (Kehlani) ने इसकी जानकारी अपनी नई टिकटॉक पोस्ट के जरिए दी. इस वीडियो पर उनके परिवार ने जवाब दिया 'हम जानते हैं.'More Related News