सारे कपड़े उतारे और..., फ्लाइट में यात्री ने की अजीब हरकतें, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
AajTak
हाल में पर्थ से मेलबर्न जा रही Virgin Australia की एक फ्लाइट में जो हुआ वह कुछ ज्यादा ही हैरान करने वाला है. इसमें एक यात्री ने अचानक अपने पूरे कपड़े उतार दिए और फ्लाइट में दौड़ लगाने लगा. इसके चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
कई बार किसी तकनीकी गड़बड़ी या फिर यात्रियों में किसी विवाद के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है. लेकिन हाल में पर्थ से मेलबर्न जा रही Virgin Australia की एक फ्लाइट में जो हुआ वह कुछ ज्यादा ही हैरान करने वाला है. इस फ्लाइट VA696 में अचानक एक यात्री पूरी तरह नग्न होकर विमान के गलियारे में पागलों की तरह दौड़ने लगा. इसे देखकर यात्री और क्रू स्तब्ध रह गए. फिलहाल यात्री की पहचान सामने नहीं आई है. कपड़े उतारकर फ्लाइट में उछल- कूद
फ्लाइट में यात्रा करते हुए शख्स अचानक अजीब व्यवहार करने लगा. उसने अपने कपड़े उतारकर विमान के गलियारे में ऊपर-नीचे उछल-कूद करना शुरू कर दिया। यहां तक कि उसने कॉकपिट का दरवाजा भी खटखटाया और अपनी बदमाशी में एक फ्लाइट अटेंडेंट को भी गिरा दिया। शख्स की अजीब हरकतों के चलते पायलट को विमान को वापस घूमाकर पर्थ लैंड कराना पड़ा.
लैंडिंग होते ही किया गया गिरफ्तार
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रि्पोर्ट के अनुसार, पर्थ में लैंडिंग के बाद शख्स की मुलाकात पुलिस अधिकारियों से हुई जिन्होंने उसको गिरफ्तार कर लिया। एक यात्री ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन 3AW को बताया कि- वह अचानक अजीब हरकतें करने लगे जिससे फ्लाइट में अराजक और चिंताजनक माहौल बन गया। वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने घटना और शख्स की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एयरलाइन में इस दौरान यात्रियों और चालक दल को उनके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इतना लड़े पति- पत्नी कि लैंड करानी पड़ी फ्लाइट
बता दें कि बीते साल म्यूनिख से बैंकॉक जाने वाली लुफ्थांसा एयरलाइंस (Lufthansa Airlines) की एक फ्लाइट की दिल्ली में इमरजैंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. दरअसल, फ्लाइट में एक पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई के कारण कैबिन क्रू स्टाफ को यह फैसला लेना पड़ा. जानकारी के अनुसार, म्यूनिख से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट LH772 में सवार मियां-बीवी किसी बात को लेकर आपस में बहस करने लगे.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.