![सामने आ गई Kareena Kapoor के दूसरे बेटे की तस्वीर, पापा Saif Ali Khan और भाई Taimur भी एक टक निहार रहे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/16/806927-kareena.jpg)
सामने आ गई Kareena Kapoor के दूसरे बेटे की तस्वीर, पापा Saif Ali Khan और भाई Taimur भी एक टक निहार रहे
Zee News
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने बेबी बॉय यानी तौमूर के भाई की तस्वीर पोस्ट कर दी है. इस तस्वीर में बेबी बॉय पाप सैफ और भाई तैमूर के साथ नजर आ रहा है, लेकिन फोटो में एक ट्विस्ट है.
नई दिल्ली: करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के छोटे बेटे का चेहरे देखने का हर फैन इंतजार कर रहा है. अब ऐसे में करीना ने फैंस को तोहफा दिया है. उन्होंने अपने नन्हें-मुन्ने बच्चे की तस्वीर शेयर कर दी है, लेकिन ये क्या करीना ने फिर से खेल खेला है. इस बार उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर एक नए ट्विस्ट के साथ शेयर की है. फोटो में करीना के बेबी का फेस नजर नहीं आ रहा है. करीना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें बेबी लेटा नजर आ रहा है. फोटो में पापा सैफ अली खान और तैमूर बेबी को निहार रहे हैं. मगर करीना ने बेबी के चेहरे पर एक इमोजी लगा दिया है, जिससे चेहरा नजर नहीं आ रहा. इसका मतलब साफ है कि फैंस को अब थोड़ा और इंतजार करना होगा. वैसे इस फोटो ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी थीं.More Related News