
साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay संग नजर आए Shah Rukh Khan, फैंस बोले- दो किंग्स एक साथ
AajTak
अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन से डायरेक्टर एटली ने एक बेहद स्पेशल फोटो को शेयर किया है. इसमें वह थलापति विजय और शाहरुख खान के साथ खड़े बड़ी-सी स्माइल देते हुए पोज कर रहे हैं. तीनों स्टार्स को मैचिंग ब्लैक आउटफिट्स पहने देखा जा सकता है. सुपरस्टार्स को साथ देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. फिल्म की शूटिंग जोरों पर है. 'जवान' को साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली (Director Atlee) बना रहे हैं. इस बीच एटली ने अपना बर्थडे किंग खान के साथ सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में एक खास मेहमान ने शिरकत की थी, जिसे शाहरुख के साथ देखकर इंटरनेट पर फैंस खुशी से पागल हो गए हैं.
शाहरुख-विजय दिखे साथ
ये खास मेहमान कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) हैं. अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन से डायरेक्टर एटली ने एक बेहद स्पेशल फोटो को शेयर किया है. इसमें वह विजय और शाहरुख खान (Thalapathy Vijay and Shah Rukh Khan) के साथ खड़े बड़ी-सी स्माइल देते हुए पोज कर रहे हैं. तीनों स्टार्स को मैचिंग ब्लैक आउटफिट्स पहने देखा जा सकता है. फोटो को शेयर करते हुए एटली ने लिखा, 'मैं अपने जन्मदिन पर और क्या मांग सकता हूं. मेरे पिलर्स के साथ अभी तक का बेस्ट बर्थडे. मेरे प्रिय शाहरुख खान और मेरा भाई थलापति विजय.'
फैंस की खुशी का नहीं ठिकाना
कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि फिल्म 'जवान' में विजय कैमियो करने वाले हैं. ऐसे में अब एटली ने विजय और शाहरुख के साथ फोटोज शेयर कर इन अफवाहों को हवा दे दी है. बॉलीवुड और साउथ के दोनों सुपरस्टार्स को एक फ्रेम में देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं. ऐसे में लाजिमी था कि दोनों की फोटो वायरल हो जाए और वही हुआ भी.
What more can I ask on my bday , the best bday ever wit my pillars. My dear @iamsrk sir & ennoda annae ennoda thalapathy @actorvijay ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/sUdmMrk0hw

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.