सस्ते JioPhone Next की बिक्री 10 सितंबर से होगी शुरू, सेल से पहले फीचर्स आए सामने
AajTak
JioPhone Next को करीब दो महीने पहले पेश किया गया था. ये एक अफोर्डेबल 4G फोन है, जिसकी घोषणा इस साल जून में रिलायंस AGM के दौरान की गई थी. AGM के दौरान कंपनी ने फोन का डिजाइन शोकेस किया था और केवल कुछ ही स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी थी.
JioPhone Next को करीब दो महीने पहले पेश किया गया था. ये एक अफोर्डेबल 4G फोन है, जिसकी घोषणा इस साल जून में रिलायंस AGM के दौरान की गई थी. AGM के दौरान कंपनी ने फोन का डिजाइन शोकेस किया था और केवल कुछ ही स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी थी. हालांकि, अब इसके फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं. JioPhone Next की बिक्री भारत में 10 सितंबर से शुरू की जाएगी. अब इससे पहले ही XDA Developers के मिशाल रहमान ने JioPhone Next के मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है. इस अफोर्डेबल फोन को गूगल और जियो ने मिलकर तैयार किया है. रहमान ने अपने ट्वीट में JioPhone Next के बूट स्क्रीन की फोटो को पोस्ट किया है. यहां 'क्रिएटेड विद गूगल' लिखा देखा जा सकता है. रहमान ने ट्वीट किया है कि इस फोन में Google Duo Go प्री-लोडेड मिलेगा. हालांकि, ये Duo का स्पेशल एंड्रॉयड गो ऑप्टिमाइज्ड वर्जन नहीं होगा. हालांकि, इसमें स्नैपचैट इंटीग्रेशन के साथ गूगल कैमरा गो का एक नया वर्जन प्री-लोडेड मिलेगा.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.