
सस्ते में मिल रहा 50MP सेल्फी कैमरे वाला फोन, Flipkart Sale में ऑफर, कई हजार का Discount
AajTak
Flipkart पर चल रही Electronics Sale का आज आखिरी दिन है. 27 जनवरी से शुरू हुई Flipkart सेल 31 जनवरी को खत्म हो रही है. इस सेल में कई स्मार्टफोन Discount और Exchange Offer पर मिल रहे है. इसके साथ ही फोन्स पर EMI और बैंक ऑफर भी है. मिड रेंज में आप Vivo V23 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, जो 5 कैमरा और 12GB तक RAM के साथ आता है.
Flipkart पर चल रही Electronics Sale का आज आखिरी दिन है. 27 जनवरी से शुरू हुई Flipkart सेल 31 जनवरी को खत्म हो रही है. इस सेल में कई स्मार्टफोन Discount और Exchange Offer पर मिल रहे है. इसके साथ ही फोन्स पर EMI और बैंक ऑफर भी है. मिड रेंज में आप Vivo V23 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, जो 5 कैमरा और 12GB तक RAM के साथ आता है.
Flipkart Sale में Vivo V23 5G पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. स्मार्टफोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट सेल में 29,990 रुपये में मिल रहा था. वहीं इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है. स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank और SBI कार्ड्स पर मिल रहा है. वहीं इसके लिस्टिंग प्राइस पर भी 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
इसके अलावा फोन पर आपको 15,450 रुपये का Exchange Offer भी मिल रहा है. बता दें कि आपके फोन की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी. इसके अलावा आप फोन को 1040 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं. आपको 36 महीनों की EMI देनी होगी.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!