'सलार' के ट्रेलर ने किया बड़ा धमाका... 24 घंटे में मिले रिकॉर्डतोड़ व्यूज, शाहरुख की 'डंकी' को छोड़ा मीलों पीछे
AajTak
प्रभास की फिल्म 'सलार' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. थिएटर्स में शाहरुख खान की 'डंकी' के साथ क्लैश होने जा रही 'सलार' को ट्रेलर पर जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उससे मेकर्स का मूड बहुत अच्छा हो जाएगा. ट्रेलर वीडियो को पहले 24 घंटे में रिकॉर्ड व्यूज मिले हैं और ये 'डंकी' के ट्रेलर से बहुत ज्यादा आगे है.
दिसंबर की दमदार शुरुआत 'एनिमल' से हो चुकी है. महीने के पहले ही दिन से थिएटर्स में जमकर भीड़ जुट रही है. इसी महीने अभी एक और बहुत धमाकेदार फिल्मी इवेंट फैन्स की बाट देख रहा है. 22 दिसंबर का दिन इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा क्लैश बनकर दर्ज होने को तैयार है. 'जवान' और 'पठान' से तमाम पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा चुके शाहरुख खान, 22 तारीख को अपनी नई फिल्म 'डंकी' के साथ थिएटर्स में होंगे.
शाहरुख के सामने एक ऐसी फिल्म है, जिसका स्केल ही अपने आप में चर्चा का विषय है. पैन इंडिया स्टार प्रभास की अगली फिल्म 'सलार', 'डंकी' के साथ थिएटर्स में क्लैश करने जा रही है. 'सलार' के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं, जिनकी 'KGF 2' इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है. हाल ही में 'सलार' का ट्रेलर सामने आया और इस ट्रेलर ने दोनों फिल्मों के क्लैश का बिगुल फूंक दिया है. प्रभास की फिल्म को ट्रेलर पर धांसू रिस्पॉन्स मिला है.
24 घंटे में रिकॉर्डतोड़ व्यूज 'सलार' का हिंदी ट्रेलर, यूट्यूब पर पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बन चुका है. इससे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज वाले हिंदी फिल्म ट्रेलर का रिकॉर्ड भी प्रभास की ही फिल्म के नाम था. उनकी 'आदिपुरुष' के ट्रेलर को पहले 24 घंटे में 52.22 मिलियन व्यूज मिले थे. इसके बाद रणबीर कपूर की दो फिल्मों 'तू झूठी मैं मक्कार' (50.96 मिलियन) और 'एनिमल' (50.60 मिलियन) को 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज मिले. यश की 'KGF 2' को इतने ही वक्त में करीब 49 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिले थे.
'डंकी' से मीलों आगे निकला 'सलार' ट्रेलर मार्केटिंग में नयापन लाते रहने वाले शाहरुख ने 'डंकी' के साथ भी एक नया फ़ॉर्मूला आजमाया और फिल्म का ट्रेलर 'डंकी ड्रॉप 1' के नाम से आया. 'डंकी' के ट्रेलर को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है और इसपर अभी 50 मिलियन व्यूज हैं.
'सलार' के हिंदी ट्रेलर ने 24 घंटे में ही उससे ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं, जितने 'डंकी' के ट्रेलर को एक महीने के बाद में मिले हैं. एक हॉट क्लैश के लिए माहौल सेट होना तय हो चुका है और भले एक तरफ शाहरुख जैसा विशाल सुपरस्टार हो, लेकिन उनके सामने प्रभास का जलवा भी एकदम अलग लेवल पर बना हुआ है.
'सलार' पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है और सभी भाषाओं को मिलाकर इसके ट्रेलर पर आया रिस्पॉन्स और भी भौकाली नजर आ रहा है. 'सलार' का ट्रेलर 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया भारतीय फिल्म ट्रेलर है. सभी भाषाओं में मिलाकर 'सलार' के ट्रेलर पर पहले 24 घंटे में कुल 116 मिलियन व्यूज हैं. ट्रेलर का रिस्पॉन्स तो बता रहा है कि 'सलार' के लिए जनता में ताबड़तोड़ क्रेज है. देखते हैं, बॉक्स ऑफिस की रेस में ज्यादा आगे कौन निकलता है 'डंकी' या 'सलार'.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.