
सलमान से पंगा लेकर बर्बाद हुआ करियर, की सुसाइड की कोशिश, कहां हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान?
AajTak
जुबैर खान ने बताया कि बिग बॉस में जाना उनकी जिंदगी का सबसे घटिया फैसला था. इस शो से उन्होंने कुछ पाया नहीं बल्कि खोया ही है. जुबैर कहते हैं- बिग बॉस और सलमान भाई ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा. मुझे इंडस्ट्री के मेरे किसी दोस्त ने काम नहीं दिया. आज जुबैर अपना छोटा सा होटल चला रहे हैं. वो काम की तलाश में हैं.
बिग बॉस 11 का वो कंटेस्टेंट आपको याद है, जिसे सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर धमकी दी थी? हम जुबैर खान की बात कर रहे हैं. जुबैर ने शो में पहले ही हफ्ते कंट्रोवर्सी क्रिएट की थी. सलमान संग उनकी तकरार शो से आउट होने के बाद भी चली. लेकिन आज 6 साल बाद जुबैर के तेवर नरम पड़ गए हैं.
कभी सलमान को कोसने वाले जुबैर आज उन्हें सलमान भाई कहते हैं. जुबैर अपनी जिंदगी में काफी परेशान और हताश हैं. डिप्रेशन के शिकार हैं. सलमान खान से पंगा लेने के बाद उनकी किस्मत ऐसी डूबी कि जेल जाना पड़ा, बेरोजगार हो गए, मां ने दुनिया छोड़ दी. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जुबैर खान का दर्द छलका. जानते हैं कभी रौब में रहने वाले जुबैर आज किस हाल में जी रहे हैं.
आज किस हाल में हैं जुबैर खान? जुबैर ने बताया कि बिग बॉस में जाना उनकी जिंदगी का सबसे घटिया फैसला था. इस शो से उन्होंने कुछ पाया नहीं बल्कि खोया ही है. जुबैर कहते हैं- बिग बॉस और सलमान भाई ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा. मुझे इंडस्ट्री के मेरे किसी दोस्त ने काम नहीं दिया. मैं तकरीबन इंडस्ट्री से आउट हो चुका हूं. इसके लिए मैं सलमान खान साहब को शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने मुझे नल्ला डॉन कहा था. बिग बॉस से पहले मेरी किस्मत अच्छी थी. लोग मुझे ढूढ़कर बुलाते थे. बिग बॉस की कंट्रोवर्सी में मेरी अम्मी चली गई. मेरा नंबर ऑनलाइन कर दिया गया. मैंने सलमान खान पर केस किया. लेकिन उनके वकीलों ने मुझे झूठे केस में फंसाकर 3 महीने जेल के अंदर करवाया.
इस टेंशन में मेरी मां ने 3 महीने खाना नहीं खाया और चल बसीं. मेरी मां की आखिरी ख्वाहिश थी, उन्होंने कहा था- बेटा सलमान खान पर केस मत कर, उनकी मां को भी दुख होगा. मैंने केस वापस लिया. पर सलमान खान के वकीलों ने मुझे कोर्ट में गैंगस्टर बताया, कहा कि मैं वसूली करता हूं. अगर मैं गैंगस्टर होता तो एक्टिवा पर नहीं घूम रहा होता. लोग आज मुझे काम नहीं दे रहे. वो कहते हैं- यार आपने सलमान खान से पंगा लिया है. जो मैंने कमाया वो खो दिया. नेम, फेम, मनी कुछ नहीं मिला. मेरी फैमिली भी वापस नहीं मिली.
जब सुसाइड करना चाहते थे जुबैर
जुबैर ने बताया वो डिप्रेशन के मरीज हैं. पिछले 16 साल से हैवी मैडिकेशन पर हैं. वो कहते हैं- मुझे बहुत बार ख्याल आया कि मैं फांसी लगा लूं. सोचता था मेरी अम्मी भी नहीं हैं, बच्चे-पत्नी भी साथ नहीं हैं, तो सोचा अपनी लाइफ खत्म कर देता हूं. अम्मी के जाने के बाद मेरा सब खत्म हो चुका था. मैंने 2-3 बार खुदकुशी की कोशिश की. पंखे पर दुपट्टा लटकाया. लेकिन खुद को मार नहीं पाया. ये इस्लाम में गलत माना जाता है. मुझे उम्मीद है एक दिन मेरे बच्चे जरूर मुझे वापस मिलेंगे. सलमान भाई के स्टेटमेंट से मेरी इमेज जो डैमेज हुई वो आज तक कोई भर नहीं पाया.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.