
सलमान खान ने दिखाया पेंटिंग का हुनर, मां के नाम शेयर किया स्पेशल मैसेज
AajTak
सलमान खान ने बहुत दिनों बाद अपनी आर्ट का नमूना पेश किया है. वे एक अच्छे पेंटर हैं और लोग उनकी इस कला के मुरीद भी हैं. इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर सलमान खान ने एक पेंटिंग बनाई है और मां को ट्रिब्यूट दिया है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की कला से सभी वाकिफ हैं. वे सिर्फ एक अच्छे एक्टर और सिंगर ही नहीं बल्कि एक पेंटर भी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर पेंटिंग के जरिए सभी को विश किया है. सलमान अपनी मां के काफी करीब हैं. उन्होंने मां के लिए पेंटिंग इस खास मौके पर बनाई है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पेंटिंग करते हुए वीडियो भी शेयर किया है. फैंस सलमान की आर्ट से इंप्रेस नजर आ रहे हैं.
सलमान ने मां की बनाई पेंटिंग
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे पेंटिंग करने में पूरी तरह से मशगूल नजर आ रहे हैं. उन्होंने 3 धर्म पर बात की है और शांति का संदेश दिया है. बड़े से कार्डबोर्ड में वे रंग भरते नजर आ रहे हैं. मां संग सलमान की बॉन्डिंग बेहद खास रही है. खाली वक्त में वे मां संग समय बिताना पसंद करते हैं. उनके साथ घूमना पसंद करते हैं. उनके साथ के वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. उन्होंने कम्प्लीट पेंटिंग वीडियो में तो शेयर नहीं की है मगर उसका लिंक सलमान ने अपनी बायो में अटैच किया है.
वीडियो शेयर करने के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा कि- आप को जो कुछ भी करना है आप करिए मगर आप अपनी मां को कष्ट ना पहुंचाइये. वुमन्स डे की आप सभी को ढेर सारी बधाई. मेरी आर्ट को देखने के लिए आप मेरी बायो पर क्लिक कर सकते हैं. @Agpworld @sgmf2020 #BeingHuman @googleartsculture @ArtiereGallery.
'तुम हीरोइन नहीं लगती हो', जब Madhuri Dixit के लुक्स पर लोगों ने दिए थे ताने, तब मां ने दी थी ये सलाह

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.