
सलमान खान का तेलुगू डेब्यू चिरंजीवी के लिए लाया बड़ी कामयाबी, नागार्जुन की 'द घोस्ट' से ज्यादा कमा रही 'गॉडफादर'
AajTak
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब तेलुगू में डेब्यू कर चुके हैं. तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की नई फिल्म 'गॉडफादर' दशहरे के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई. इसमें सलमान खान का ठीकठाक लंबा कैमियो रोल है. अब बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता रहे हैं कि सलमान का साथ चिरंजीवी के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है.
तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' 5 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई. इस फिल्म में जहां चिरंजीवी अपने धुआंधार एक्शन अवतार में वापिस लौटे हैं, वहीं फैन्स के पास 'गॉडफादर' को थिएटर्स में सेलिब्रेट करने का एक और बड़ा कारण था. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म से अपना तेलुगू डेब्यू किया है.
पिछले कुछ समय में अजय देवगन, आलिया भट्ट, संजय दत्त जैसे बॉलीवुड स्टार्स साउथ सिनेमा में RRR और KGF 2 जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार हो रही हैं और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' पैन इंडिया रिलीज हो चुकी है. वहीं सलमान खान का साउथ फिल्मों में जाना बाकी था.
लेकिन 'गॉडफादर' से ये गणित बदला और फिल्म के ट्रेलर से ही आईडिया लग गया कि सलमान का कैमियो, ऑलमोस्ट अच्छा-खासा लंबा रोल होने वाला है. 'गॉडफादर' को थिएटर्स में दो दिन पूरे हो चुके हैं और इन दो दिनों में फिल्म की कमाई बता रही है कि सलमान की तेलुगू डेब्यू फिल्म बड़ी हिट होने वाली है.
'गॉडफादर' की कमाई चिरंजीवी और सलमान खान की जोड़ी को स्क्रीन पर साथ देखना फैन्स को कितना भा रहा है इसका सबूत है 'गॉडफादर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. फिल्म ने इंडिया में बड़ी ओपनिंग ली और 20.2 करोड़ रुपये से बुधवार को अपना खाता खोला. दशहरा की छुट्टी होने से भी फिल्म को जोरदार शुरुआत करने में मदद मिली. लेकिन दूसरे दिन भी 'गॉडफादर' की कमाई बेहतरीन रही और सिर्फ 40 प्रतिशत की गिरावट के साथ गुरुवार को फिल्म ने 11.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी दो दिन में 'गॉडफादर' का इंडिया कलेक्शन 32 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो 'गॉडफादर' ने बुधवार के 38 करोड़ रुपये और गुरुवार के 31.12 करोड़ के साथ, दो दिन में 69.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के प्रॉफिट शेयर को देखते हुए इसे अभी से तेलुगू में ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है.
नागार्जुन की फिल्म से बहुत आगे तेलुगू इंडस्ट्री के एक और बड़े स्टार नागार्जुन की एक्शन थ्रिलर 'द घोस्ट' भी 5 अक्टूबर को ही रिलीज हुई. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं रिपोर्ट्स बताती हैं कि दो दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 7 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा है. जहां 'गॉडफादर' दुनिया भर में 1700 थिएटर्स में रिलीज हुई है, वहीं 'द घोस्ट' को 700 थिएटर्स मिले हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.