
सलमान खान का कमाल...'सिकंदर' की रिलीज से पहले ही फिल्म 80% बजट कर लिया कवर
AajTak
सलमान के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज सामने आती दिख रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने 'सिकंदर' के नॉन थिएटर यानी ओटीटी, टीवी राइट्स की एक बड़ी डील साइन की है जिससे फिल्म के कुल बजट का 80% कवर हो चुका है.
सुपरस्टार सलमान खान का स्टारडम बॉलीवुड में सबसे बड़ा है. उनकी फिल्में थिएटर्स में चलेगी या नहीं, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपने प्रोड्यूसर्स की जेब भरने में कभी पीछे नहीं हटे हैं और इस बात का प्रूफ उनकी पिछली फिल्में देती हैं. सलमान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' है जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है. फिल्म की रिलीज ईद के मौके पर रखी गई है लेकिन रिलीज से पहले ही इसने एक बड़ा धमाका कर डाला है.
'सिकंदर' के ओटीटी राइट्स की हुई बड़ी डील
सलमान पिछले 6 साल से ज्यादा समय से एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं डिलीवर कर पा रहे हैं. लेकिन उनकी फिल्में कमाई के मामले में हमेशा शानदार परफॉर्म करती आई हैं. फिर चाहे वो फिल्म रिलीज से पहले हो या उसके बाद. अब सलमान के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज सामने आती दिख रही है.
न्यूज वेबसाइट पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने 'सिकंदर' के नॉन थिएटर यानी ओटीटी, टीवी राइट्स की एक बड़ी डील साइन की है. उन्होंने इसके डिजिटल, सैटलाइट और म्यूजिक राइट्स 165 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं. यानी वो फिल्म के बजट का करीब 80% इस डील से कवर कर चुके हैं. खबर ये भी है कि ये डील फिल्म के थिएटर परफॉरमेंस के हिसाब से और भी बड़ी हो सकती है.
देखें फिल्म का टीजर:
'सिकंदर' के ओटीटी राइट्स जहां नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. तो वहीं इसके टीवी राइट्स जी ने 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इसके म्यूजिक राइट्स भी 30 करोड़ रुपये में जी म्यूजिक कंपनी ने खरीद लिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर 'सिकंदर' थिएटर्स में शानदार परफॉर्म करके 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती है, तो ओटीटी डील 100 करोड़ रुपये तक भी जा सकती है.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.