
सरहद पार Maruti की इन 5 गाड़ियों की अलग पहचान, Pak में इस नाम बिकती हैं कारें
AajTak
मारुति की गाड़ियों का पाकिस्तान में भी बड़ा बाजार है. Maruti की कई कारें पाकिस्तान में भी पॉपुलर है. लेकिन सरहद पार करते ही मारुति की कई कारों के नाम बदल जाते हैं. पाकिस्तान में मारुति सुजुकी की Celerio, Omni और ब्रेजा समेत कई गाड़ियां अलग नाम से बिकती हैं.
भारत में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां बिकती हैं. पिछले करीब दो दशक से कई कारें लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. मारुति की गाड़ियों का पाकिस्तान में भी बड़ा बाजार है. Maruti की कई कारें पाकिस्तान में भी पॉपुलर है. लेकिन सरहद पार करते ही मारुति की कई कारों के नाम बदल जाते हैं. पाकिस्तान में मारुति सुजुकी की Celerio, Omni और ब्रेजा समेत कई गाड़ियां अलग नाम से बिकती हैं.
मारुति सुजुकी की भारत में सेलेरियो (Celerio) बेहद पॉपुलर है. पाकिस्तान में यह कार Cultus के नाम से बिकती है. अगर कीमत की बात करें तो पाकिस्तान में यह 19,04,000 (PKR) यानी पाकिस्तान रुपये में उपलब्ध है. यह पाकिस्तान में बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है.
मारुति सुजुकी वैन (Maruti Suzuki Van) यानी मारुति Omni पाकिस्तान में Suzuki Bolan के नाम से उपलब्ध है. इस 5 सीटर वैन की पाकिस्तान में कीमत 11.49 लाख PKR है. इसमें 36 लीटर का टैंक है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!