सरकार बनने से पहले तालिबान का शक्ति प्रदर्शन, लड़ाकों की परेड का वीडियो जारी किया
AajTak
तालिबान समर्थित अल-हिजरत मीडिया ने अपने लड़ाकों का एक वीडियो जारी करके अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है. यह वीडियो तालिबान की 'विक्टोरियस फोर्स' वीडियो श्रृंखला का नया संस्करण है.
तालिबान समर्थित अल-हिजरत मीडिया ने अपने लड़ाकों का एक वीडियो जारी करके अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है. यह वीडियो तालिबान की 'विक्टोरियस फोर्स' वीडियो श्रृंखला का नया संस्करण है. इसमें तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपने कब्जे को देश की आजादी साबित करने की कोशिश की है. इसमें अमेरिका को अहंकारी शक्ति बताते हुए तालिबान लड़ाकों का बखान किया गया है.विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.