
'सम्राट पृथ्वीराज' के पिटने के बाद अक्षय कुमार की 'गोरखा' टली! हो रही चर्चा
AajTak
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स-ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी. इस फिल्म के फ्लॉप होने से अक्षय की आने वाली फिल्मों को लेकर भी फैन्स डाउट में हैं. ऐसे में उन्हें एक विस्फोटक हिट की जरूरत है. मगर रिपोर्ट्स कह रही हैं कि अक्षय की 'गोरखा' भी आगे के लिए टाल दी गई है. ऐसे में अक्षय की आने वाली फिल्मों पर कामयाबी का लोड और बढ़ गया है!
पिछले कई सालों से बॉक्स-ऑफिस पर लगातार कामयाब फिल्में दे रहे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के दिन थोड़े से टेंशन भरे चल रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) का इंतजार जनता टकटकी लगाए कर रही थी लेकिन रिलीज के बाद इस फिल्म का बॉक्स-ऑफिस पर बुरा हाल हो गया.
काफी बड़े बजट में बनी अक्षय की ये पीरियड ड्रामा फिल्म 70 करोड़ का भी बिजनेस नहीं कर पाई और बहुत जल्द थिएटर्स से निपट गई. अब अक्षय को जल्दी से एक बड़ी हिट की जरूरत है, लेकिन जो रिपोर्ट्स आ रही हैं वो अक्षय के फैन्स के लिए थोड़ी सी परेशान करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की एक नई फिल्म 'गोरखा' (Gorkha) को आगे के लिए टाल दिया गया है.
जब वरुण धवन के लिए जाह्नवी ने हाथ जोड़कर मांगा खाना, बोले- वो है असली पटाखा
'गोरखा' के रास्ते में आई दिक्कतें
रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस फिल्म पर काम करने के लिए मेकर्स को भारत सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों से परमिशन लेनी पड़ेगी. सभी जगह से जरूरी परमिशन मिल जाने के हिसाब से, अब इस फिल्म पर काम इस साल के अंत तक या फिर अगले साल के स्टार्ट में ही शुरू हो पाएगा
क्या है 'गोरखा' का प्लॉट

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.