
समुद्र में डूबा शख्स 11 दिन बाद दूसरे देश में मिला, ऐसे बची जान!
AajTak
मछुआरे ने समुद्र में 11 दिन फ्रिज में रहकर बिना कुछ खाए पिए खुद को जिंदा रखा. इस दौरान उसका वजन 5 किलो तक घट गया. मछुआरे की जहां नाव डूबी, वहां से 450 KM दूर दूसरे देश सूरीनाम में कुछ लोगों ने उसे बचाया. उसने 450 KM का सफर फ्रिज में ही तय कर डाला.
'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय', कबीर का यह दोहा ब्राजील के एक मछुआरे पर एकदम फिट बैठता है. दरअसल, ये मछुआरा समुद्र में मछली पकड़ने गया था, लेकिन पानी में उसकी नाव डूब गई. अपनी जान बचाने के लिए उसने फ्रिज का सहारा लिया. मछुआरा फ्रिज के अंदर दुबक कर बैठ गया और हैरतअंगेज तरीके से समुद्र में 11 दिन तक जिंदा रहा.
जिस जगह समुद्र में मछुआरे की नाव डूबी, वहां से 450 KM दूर दूसरे देश के लोगों ने उसे बचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे 16 दिन तक जेल में रखा गया. आइए जानते हैं क्यों...?
डेलीमेल के मुताबिक, मछुआरे का नाम रोमुआल्डो है. जुलाई के अंत में वह ब्राजील के ओइयापोक (Oiapoque) शहर से मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गए थे. समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान अचानक उनकी नाव डूबने लगी, इसके बाद उन्होंने फ्रिज के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई. फ्रिज को वह नाव में ही रखकर ले गए थे.
11 दिन तक रोमुआल्डो फ्रिज के सहारे समुद्र में रहे, उनका पांच किलो वजन कम हो गया, क्योंकि उनको खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं मिला. 11 अगस्त को जब वह बीच समुद्र में पाए गए.
बचाने वाले लोगों ने रोमुआल्डो को पीने के लिए पानी और खाने के लिए खिचड़ी दी. हैरानी की बात यह रही कि मछुआरे की नाव ब्राजील की समुद्री सीमा में डूबी थी, वहीं मछुआरे की बरामदगी सूरीनाम (दूसरे देश) से हुई.
'फ्रिज मेरी भगवान बन गई' रोमुआलडो ने बताया कि मुझे सबसे ज्यादा प्यास ने परेशान किया. नाव डूबने के बाद फ्रिज उनके लिए भगवान बन गई. इतने दिन समुद्र में रहने के बाद वो डिहाइड्रेशन से ग्रस्त हो गए. उनकी हेल्थ भी बिगड़ गई थी.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!