
समांथा ने प्रोड्यूसर के कान पर उगे लंबे बालों का उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस की बीमारी को बताया था ड्रामा
AajTak
समांथा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जहां गूगल की इन्फॉर्मेशन लिखी हुई है. एक्ट्रेस ने इसके जरिए दिखाया कि उन्होंने गूगल पर सर्च किया था कि कैसे लोगों के कान से बाल उगते हैं. सर्च के बाद जो रिजल्ट आया, उसके मुताबिक ऐसा आदमियों में बढ़े हुए टेस्टोस्टेरोन के कारण होता है.
सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी शाकुंतलम रिलीज हुई है, वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल का भी हिस्सा बनी हैं. साथ ही एक्ट्रेस की बीमारी को लेकर भी काफी चर्चा होती रहती है. हाल ही में प्रोड्यूसर चिट्टी बाबू ने समांथा की बीमारी को पब्लिसिटी स्टंट बताया था. अब एक्ट्रेस ने बिना प्रोड्यूसर का नाम लिए करारा जवाब दिया है.
समांथा ने किया कटाक्ष समांथा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जहां गूगल की इन्फॉर्मेशन लिखी हुई है. एक्ट्रेस ने इसके जरिए दिखाया कि उन्होंने गूगल पर सर्च किया था कि कैसे लोगों के कान से बाल उगते हैं. सर्च के बाद जो रिजल्ट आया, उसके मुताबिक ऐसा आदमियों में बढ़े हुए टेस्टोस्टेरोन के कारण होता है. उन्होंने हैशटैग 'अगर आप जानते सकते हो' के साथ अपनी खोज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. समांथा के इस पोस्ट के बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि यह उन्होंने प्रोड्यूसर चिट्टी बाबू का मजाक उड़ाने के लिए किया है.
सामंथा का करियर खत्म
चिट्टी बाबू के कान पर काफी लंब बाल उगे हुए हैं. पिछले दिनों उन्होंने समांथा की बीमारी का मजाक उड़ाया था, जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने पलटवार किया है. दरअसल, समांथा की शाकुंतलम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस पर बात करते हुए चिट्टी बाबू ने कहा था कि एक्ट्रेस का करियर खत्म हो गया है. बीमारी का ड्रामा करने और चीप पब्लिसिटी से कोई फिल्म हिट नहीं होती है. अब वह दोबारा स्टारडम नहीं पा सकती हैं.
त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने यह दावा समांथा के फिल्म प्रमोशन के तरीके को देखकर कहा था. यही नहीं, उन्होंने समांथा पर यह भी आरोप लगाया कि फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपनी बीमारी और हेल्थ कंडीशन का इस्तेमाल कर रही हैं. प्रोड्यूसर ने ये भी कहा था कि, हर बार भावनाएं काम नहीं आती हैं. अगर फिल्म और रोल अच्छा है तभी लोग आपको देखेंगे. लेकिन वह जिस तरह से सस्ती लोकप्रियता के लिए बातें करती हैं, मुझे ताज्जुब होता है कि उन्होंने अपना हीरोइन का स्टेटस खो दिया है. इसलिए मेरी शाकुंतलम में कोई रुचि नहीं है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, समांथा के वरुण धवन के अपोजिट सिटाडेल में कास्ट की गई हैं. इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. वहीं एक्ट्रेस तेलुगू फिल्म कुशी में भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन की गई हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.