समलैंगिक लड़की, भाभी से संबंध और भाई से रंजिश... दिल दहला देगी डबल मर्डर की ये खौफनाक कहानी
AajTak
वारदात वाले दिन किसी ने सुबह से ही घर का सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया था. बस इसी बात से पुलिस को कत्ल की इस पहेली को सुलझाने में मदद मिली. क्योंकि जिसने कैमरा बंद किया था, वही पुलिस की नजर में कातिल था.
एक घर में दो लोगों का कत्ल होता है. कत्ल मां-बेटे का हुआ था. इत्तेफाक से जब ये डबल मर्डर की वारदात हुई तो घर की इकौलती बेटी घर से बाहर थी. पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू करती है. शुरुआती जांच में पुलिस को एक अजीब बात पता चलती है, जिसके मुताबिक दोहरे कत्ल की वारदात वाले दिन किसी ने सुबह से ही घर का सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया था. बस इसी बात से पुलिस को कत्ल की इस पहेली को सुलझाने में मदद मिली. क्योंकि जिसने कैमरा बंद किया था, वही पुलिस की नजर में कातिल था. और इस मामले में जब कातिल का चेहरा सामने आया तो पुलिस के साथ-साथ हर कोई हैरान रह गया.
23 जून 2024, यमुना नगर, हरियाणा रविवार 23 जून की शाम को अचानक लोग सकते में आए. क्योंकि शहर के आज़ाद नगर इलाके में एक मकान से मां-बेटे के क़त्ल की ख़बर बाहर आई थी. दिन दहाड़े एक रियाहशी इलाके में यूं किसी का क़त्ल हो जाना एक बड़ी बात थी. और ये मामला तो फिर दो-दो क़त्ल का था. जिस परिवार में मां-बेटे की हत्या हुई थी. उस परिवार में कुल तीन लोग थे. 45 साल की मीना, 23 साल का बेटा राहुल और राहुल की बड़ी बहन यानी 27 साल की काजल. इत्तेफाक से जब मीना और राहुल का क़त्ल हुआ, काजल घर में नहीं थी. वारदात के दौरान जिस तरह कातिलों ने घर के सारे सामान बिखेर दिए थे, उसे देख कर लगता था कि शायद उनका इरादा लूटपाट करने का था, जिसमें बाधा डालने पर उन्होंने घर की महिला और उसके बेटे की जान ले ली थी.
घर में पड़ी थी मां और भाई की लाशें शाम करीब 4 बजे जब घर बेटी काजल वापस आई, तो घर का मंजर देख कर उसके कदम ठिठक गए. घर का दरवाज़ा खुला हुआ था. ड्राइंग रूम में जमीन पर ही उसके भाई राहुल की लाश पड़ी थी. पहले तो उसे समझ ही नहीं आया कि वो करे तो क्या करे, लेकिन फिर वो हिम्मत जुटा कर अंदर के कमरे में गई और वहां उसने जो कुछ देखा, उसके बाद तो उसकी हिम्मत ही टूट गई. अंदर बेडरूम में बिस्तर पर उसकी मां मीना की भी लाश पड़ी थी. अब काजल चीखती-चिल्लाती घर से बाहर निकली और उसने आस-पास रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी. उसने खुद ही 112 नंबर फोन किया और पुलिस को अपने घर में हुई इस अफसोसनाक वारदात की खबर दी.
सिर पर वार और गला घोंट कर किया मर्डर आनन-फानन में यमुना नगर की पुलिस टीम भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. तब तक काजल के नाते-रिश्तेदार और पड़ोसी भी वहां इकट्ठा हो चुके थे. पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम यानी मौका-ए-वारदात का बहुत बारीकी से मुआयना किया. मीना और राहुल की जान उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार कर और गला घोंट कर ली गई थी. जिस मोबाइल चार्जिंग केबल से दोनों की हत्या की गई, वो भी मौके पर ही पड़ा था. इसके अलावा घर का सारा सामान तो बिखरा ही पड़ा था.
स्विच्ड ऑफ था घर में लगा सीसीटीवी लेकिन इसके साथ ही पुलिस ने गौर किया कि क़ातिलों ने घर में लगे इकलौते सीसीटीवी कैमरे को भी स्विच्ड ऑफ कर दिया था. और ये अपने-आप में एक अजीब बात थी. आम तौर पर चोर बदमाश कैमरे में कैद होने से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ उसकी डीवीआर भी उठा ले जाते हैं, लेकिन यहां क़ातिलों ने सीसीटीवी का डीवीआर गायब करने की जगह उसे स्विच्ड ऑफ कर दिया था. सीसीटीवी कैमरे को स्विच्ड ऑफ करना इसलिए भी अजीब था, क्योंकि इससे कैमरा स्विच्ड ऑफ होने से पहले के फुटेज का कैमरे में कैद हो जाना लाजिमी था और इससे किसी भी लुटेरे या कातिल का पकड़ा जाना भी पक्का था.
जूस लाने के लिए मां ने किया था मैसेज वैसे तो इस कत्ल का कोई चश्मदीद तो नहीं था, लेकिन घर की इकलौती बेटी काजल मौके पर मौजूद थी, जिसने इन लाशों को पहली बार देखा था. ऐसे में पुलिस ने काजल से ही पूछताछ शुरू की. काजल ने बताया कि वो दोपहर को ब्यूटी पार्लर गई थी. और घर लौटते वक्त उसकी मां ने उसे एक मैसेज कर जूस के दो पैकेट लाने के लिए कहा था. लेकिन जैसे ही बाज़ार से घर लौटी, उसकी दुनिया उजड़ चुकी थी. मां और भाई का कत्ल हो चुका था. काजल के लाए हुए जूस के पैकेट भी घर में मौजूद थे और काजल ने उसकी मां के मोबाइल से भेजा गया जूस लाने का मैसेज भी पुलिस को दिखाया. इस लिहाज से काजल बिल्कुल सच बोल रही थी.
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.