'सभी 'मोहम्मद' को फ्री शराब', सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश में बवाल
AajTak
'मोहम्मद और मारिया' नाम के लोगों को एक बार कंपनी ने गुरुवार को फ्री में शऱाब देने का ऑफर दिया. इस ऑफर की वजह से देशभर में हंगामा मच गया. इसके बाद कंपनी के 6 स्टाफ के खिलाफ ईशनिंदा कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
एक बार की ओर से, 'मोहम्मद और मारिया' नाम वाले लोगों को फ्री शराब देने की पेशकश के बाद दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में हंगामा खड़ा हो गया. कंपनी के 6 स्टाफ पर ईशनिंदा कानून लगाया गया है. अब इन लोगों को 10 साल जेल की सजा हो सकती है.
इंडोनेशिया के बार चेन, Holywings के एक प्रमोशनल ऑफर की वजह से विवाद हो रहा है. दरअसल, इस बार चेन ने अपने प्रमोशन में बताया था कि वे लोग मोहम्मद और मारिया नाम के लोगों को फ्री में शराब देंगे. इसके बाद हंगामा मच गया. अधिकारियों ने राजधानी जकार्ता में मौजूद बार चेन के 12 आउटलेट्स के ऑपरेटिंग परमिट को रद्द कर दिया गया और उन्हें बंद करवा दिया.
बार ने अपने प्रमोशनल ऑफर में बताया था कि उनकी तरफ से हर गुरुवार को मोहम्मद नाम के पुरुष और मारिया नाम की महिला को एक शराब की बोतल फ्री देंगे. इस मामले में अब बार स्टाफ को 10 साल की जेल हो सकती है.
इस ऑफर को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया गया था, जिसे बाद में हटा लिया गया था. बार की इस हरकत की वजह से वहां के कई धार्मिक संगठन गुस्सा में आ गए. इसकी वजह से बार चेन पर यह कार्रवाई की गई.
बार के 12 आउटलेट्स के बाहर दर्जनों पुलिसवाले पहुंच गए. उन्होंने बिल्डिंग को सील किया और बार परिसर के बार बैनर लगाया गया. इसमें बिजनस एक्टिविटीज को बंद करने के बारे में लिखा गया था.
जकार्ता सरकार ने इस मामले को लेकर अपने वेबसाइट पर एक बयान जारी किया और कहा- रेस्टोरेंट चेन के पास शराब परोसने के लाइसेंस नहीं थे.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.