सबसे कमाऊ हिंदी फिल्मों से बड़ी ओपनिंग को तैयार नई हॉलीवुड फिल्म, करोड़ों में कलेक्शन होना तय
AajTak
इस हफ्ते इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो हॉलीवुड फिल्मों का क्लैश होने जा रहा है. इन दोनों फिल्मों की रिलीज को लेकर ऐसा माहौल है, जैसा इस साल की कई बड़ी हिंदी फिल्मों को लेकर नहीं नजर आया. दोनों हॉलीवुड फिल्मों में से 'ओपनहाइमर' तो बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल करने जा रही है जो साल की बड़ी बॉलीवुड हिट भी नहीं कर पाईं.
जुलाई के ज्यादातर हिस्से में सुस्ती देखने वाले थिएटर्स के लिए नया शुक्रवार नई बहार लेकर आ गया है. इस बहार का सबसे बड़ा कमाल ये है कि ये हिंदी या किसी दूसरी इंडियन फिल्म से नहीं, बल्कि हॉलीवुड फिल्मों से आ रही है. साल के पहले आधे हिस्से में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर देखने को नहीं मिली. मगर अब थिएटर्स में दो बड़ी हॉलीवुड फिल्में का क्लैश सिनेमा लवर्स का दिल खुश करने वाला माहौल लेकर आया है.
बैटमैन ट्राइलॉजी, 'इंटरस्टेलर' और 'डनकर्क' जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म 'ओपनहाइमर' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसके साथ ही पॉप-कल्चर में बेहद पॉपुलर पहचान रखने वाली बार्बी डॉल पर बेस्ड फिल्म 'बार्बी' भी थिएटर्स में क्लैश हो रही है. इन दोनों बड़ी इंटरनेशनल फिल्मों को लेकर इंडियन ऑडियंस में ऐसी एक्साइटमेंट है, जो इस साल की कई हिट हिंदी फिल्मों के लिए भी नहीं देखने को मिली. खासकर 'ओपनहाइमर' के लिए जनता का रिस्पॉन्स इतना जोरदार है कि ये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से जोरदार कमाई करने वाली है.
हिंदी हिट्स से बेहतर ओपनिंग को तैयार 'ओपनहाइमर' शुक्रवार को 'ओपनहाइमर' का पहला शो शुरू होने से पहले तक, इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत शानदार हो चुकी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि नोलन की फिल्म के लिए सिर्फ नेशनल चेन्स में ही 2 लाख 20 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए. लॉकडाउन के बाद से सिर्फ बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों के लिए ऐसी एडवांस बुकिंग नहीं हुई है. शाहरुख खान की 'पठान', रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' और प्रभास की 'आदिपुरुष' के लिए ही इससे ज्यादा एडवांस बुकिंग हुई.
अजय देवगन की 'दृश्यम 2' और 'भूलभुलैया 2' जैसी कई बॉलीवुड हिट्स के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग 1 लाख के आसपास ही रही. ऐसे में एक हॉलीवुड फिल्म के लिए 2 लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग होने एक बहुत बड़ी बात है.
हॉलीवुड के लिए इंडिया में साल की बेस्ट ओपनिंग 'ओपनहाइमर' की एडवांस बुकिंग इशारा करती है कि इसका ओपनिंग कलेक्शन 13-14 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकता है. हॉलीवुड की 'Fast X' इंडिया में, साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. इसने पहले दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद टॉम क्रूज की लेटेस्ट मिशन इम्पॉसिबल फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' है जिसने 12.27 करोड़ की ओपनिंग की. 'ओपनहाइमर' बड़े आराम से इन दोनों फिल्मों को पार कर सकती है.
इंडिया में सबसे बड़ी ऑल टाइम ओपनिंग करने वाली फिल्मों में मार्वल की सुपरहीरो फिल्में सबसे आगे हैं. जहां 'अवेंजर्स: एंडगेम' ने 2019 में 53 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. वहीं, 2022 में आई 'थॉर: लव एंड थंडर' को 18.20 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. मार्वल की फिल्मों को छोड़ दें तो सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म पिछले साल आई 'अवतार 2' है. इसे इंडिया में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली थी.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.