सफाईकर्मी के ‘पोंछे’ में से निकला 70 लाख का सोना, जब शक होने पर की जांच
AajTak
तमिलनाडु के इंटरनेशनल टर्मिनल पर एक सफाईकर्मी के पास से 70 लाख का सोना मिला है. सफाईकर्मी पोंछा मारने वाली स्टिक लेकर ट्रांजिट एरिया की ओर जा रहा था, उसी दौरान सुरक्षा कर्मियों ने शक होने पर जांच की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल कस्टम विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
तमिलनाडु के इंटरनेशनल टर्मिनल पर काम करने वाले एक सफाईकर्मी के पास से 70 लाख रुपये का सोना मिला है. टर्मिनल के हाउस कीपिंग स्टाफ का एक सदस्य पोंछा मारने वाली मॉप स्टिक लेकर ट्रांजिट एरिया की ओर जा रहा था. तभी सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ तो पूछताछ कर तलाशी ली. इस पर मॉप स्टिक के अंदर से 70 लाख का सोना निकला. मॉप स्टिक के इस हिस्से पर काले रंग का टेप चिपकाया गया था. फिलहाल कस्टम अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर को लगभग 11:40 बजे एल. रामकुमार नाम का एक हाउस कीपिंग स्टाफ फर्श पर पोंछा मारने वाली स्टिक (मॉप स्टिक) लेकर बाहर की ओर निकलने लगा. रामकुमार ने पोंछा मारने वाली स्टिक को अपने हाथ में लिया और फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) के बाहर की ओर करके तलाशी देने लगा.
यह देखकर ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवान को कुछ शक हुआ. सीआईएसएफ ने हाउस कीपिंग स्टाफ से पूछताछ की. जवान ने पूछा कि वह कहां जा रहा है. इस पर सफाईकर्मी ने जवाब दिया कि वह ट्रांजिट एरिया की सफाई करने जा रहा था. उसकी बातें सुनकर सुरक्षाकर्मियों का शक और बढ़ गया.
स्टिक खोला तो निकल पड़ीं सोने की छड़ें
इसके बाद पोंछा मारने वाली स्टिक को खोला तो उसके पाइप में कुछ भरा नजर आया. जब स्टिक को खोलकर जांच की तो उसमें से सोने के पेस्ट की छड़ें निकल पड़ीं. सोने के पेस्ट के 10 टुकड़े काले टेप से लिपटे हुए थे. इनका वजन 1.811 किलोग्राम बताया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि सोने की छड़ों की कीमत करीब 70 लाख रुपये है.
इस मामले की सूचना सीमा शुल्क की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) को दी गई. इसके बाद 30 सितंबर की सुबह आरोपी हाउसकीपिंग स्टाफ को कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. सीमा शुल्क अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'