
सनी से क्लैश में आमिर-शाहरुख तक हुआ ऐसा हाल, 'गदर 2' के सामने 'OMG2' करेगी कमाल?
AajTak
अगस्त का महीना थिएटर्स में एक बड़ा बॉलीवुड क्लैश देखने वाला है. सनी देओल की 'गदर' का सीक्वल 22 साल के बाद थिएटर्स में पहुंच रहा है. उनके सामने अक्षय कुमार की 'OMG 2' रिलीज होगी. लोगों को इंतजार है कि दोनों में से कौन सी फिल्म धमाका करेगी? रिकॉर्ड कहता है कि सनी देओल की फिल्में बॉक्स ऑफिस क्लैश के लिए बहुत सेफ रहती हैं.
जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर अधिकतर दिन सन्नाटा देखने वाला बॉलीवुड अब नए महीने में, नए तेवर के साथ थिएटर्स में दस्तक देने को तैयार है. माह-ए-अगस्त शुरू होने को है और ये महीना बॉलीवुड के लिए एक बड़ा क्लैश लेकर आ रहा है. 11 अगस्त को थिएटर्स में दो हिंदी फिल्में रिलीज होंगी. दोनों ही सीक्वल हैं. और दोनों का इंतजार जनता ने सालों तक लगातार किया है.
एक तरफ सनी देओल की 'गदर 2' है, तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' (OMG 2). 2001 में आई सनी देओल की फिल्म 'गदर' हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है. पाकिस्तान जाकर तबाही मचाने वाले तारा सिंह को दोबारा स्क्रीन पर देखने का सपना फैंस सालों से देख रहे हैं. उनका ये सपना अब 22 साल बाद पूरा होने जा रहा है. अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड- OMG' 2012 में रिलीज हुई थी. परेश रावल के साथ मिलकर अक्षय ने ऐसा माहौल जमाया था कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. इसका सीक्वल अब 11 साल बाद आ रहा है.
दोनों फिल्मों के प्रोमो और गाने खूब पसंद किए गए हैं. ऑडियंस दोनों ही फिल्मों के लिए एक्साइटेड है और इन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार है. लेकिन दोनों फिल्मों के क्लैश में क्या एक का नुक्सान होगा? सनी देओल और अक्षय दोनों ही 90s से जनता के फेवरेट रहे हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. लेकिन 'गदर 2' के लिए माहौल थोड़ा ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है. सनी देओल का तारा सिंह बनकर लौटना क्या अक्षय की फिल्म का नुक्सान करेगा?
सनी देओल अपने दौर के बड़े पॉपुलर स्टार रहे हैं. 90s से ही उनके खाते में बड़ी-बड़ी हिट्स आती रही हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों के क्लैश रिकॉर्ड्स देखें तो दिलचस्प ट्रेंड नजर आता है. सनी की फिल्मों से क्लैश, दूसरी फिल्म के लिए कुछ खास हानिकारक नहीं रहता. आइए बताते हैं कैसे...
आमिर खान वर्सेज सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और आमिर खान के आमने-सामने होने का रिकॉर्ड बहुत पुराना है. लेकिन इन दोनों स्टार्स का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कहता है, कि ये दोनों एक दूसरे के लिए लकी चार्म की तरह हैं. सनी और आमिर के क्लैश के रिकॉर्ड 30 साल से ज्यादा पुराना है. 1990 में दोनों की फिल्में एक ही दिन थिएटर्स में रिलीज हुईं.
22 जून को आमिर और माधुरी दीक्षित की 'दिल' के सामने, सनी और मीनाक्षी शेषाद्री की 'घायल' रिलीज हुई. लोगों ने सोचा होगा कि दोनों में से एक फिल्म को तो इस क्लैश का नुक्सान होगा, लेकिन हुआ ठीक उल्टा. 'दिल' और 'घायल' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुईं. दोनों ने ऐसी धांसू कमाई की, कि ये उस दौर की सबसे कमाऊ फिल्मों में गिनी जाती हैं. 90s के अधिकतर साल बॉक्स ऑफिस का हाल आज जैसा नहीं था कि एक हफ्ते में फिल्म हिट या फ्लॉप. ऐसे में दूसरा हफ्ता बहुत इम्पोर्टेन्ट होता था.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.