![सनी लियोनी ने पति संग लगाए ठुमके, एक्ट्रेस ने उड़ाया डेनियल वेबर के डांस का मजाक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/13/846037-sunny.jpg)
सनी लियोनी ने पति संग लगाए ठुमके, एक्ट्रेस ने उड़ाया डेनियल वेबर के डांस का मजाक
Zee News
सनी लियोनी (Sunny Leone) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. यह जोड़ी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के गाने 'लंदन ठुमकदा' पर डांस कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. आखिरकार उन्हें दर्शकों के बीच पहचान हासिल हो चुकी है. सनी के हर अंदाज को उनके चाहने वालों के बीच काफी पसंद किया जाता है. सनी को अक्सर अपने तीनों बच्चों और पति डेनियन वेबर (Daniel Weber) के साथ वक्त बिताते देखा जाता है. सनी और डेनियल को इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक कहा जाता है. Anyone can dance to Good music , but that doesn’t mean good music makes everyone a good dancer! . . कंगना रनौत के गाने पर थिरकती नजर आईं सनी लियोनीMore Related News