
सनी देओल का बेटा-पूनम ढिल्लो की बेटी, राजश्री फिल्मस को मिले नए हीरो-हिरोईन
AajTak
राजश्री प्रोडक्शन्स ने सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ अपनी आगामी फिल्म के लिए लीड रोल में अभिनेत्री पलोमा पर मुहर लगा दी है. यह फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस. बड़जात्या के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म होगी. फिलहाल तो फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है.
बॉलीवुड में एक और स्टारकिड की एंट्री होने वाली है. एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें राजश्री प्रोड्क्शन का साथ मिल गया है.
पलोमा बनेंगी लीड हीरोइन
राजश्री प्रोडक्शन्स ने सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ अपनी आगामी फिल्म के लिए लीड रोल में अभिनेत्री पलोमा पर मुहर लगा दी है. यह फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस. बड़जात्या के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म होगी. फिलहाल तो फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है. लेकिन ये फिल्म राजश्री की 59वीं फिल्म होगी और जुलाई 2022 में मुंबई में फ्लोर पर जाएगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो और निर्माता अशोक ठकेरिया की बेटी पलोमा को लीड एक्ट्रेस के लिए कास्ट करके राजश्री फिल्म्स काफी खुश है. फिल्म आज की जनरेशन की प्रेम कहानी होगी, जो एक भव्य डेस्टिनेशन शादी के दौरान निखरती है.
Urfi Javed का रिस्की फैशन! ब्रालेट संग पहनी बेहद रिवीलिंग शॉर्ट स्कर्ट, 1 घंटे में बनकर हुई तैयार
पलोमा की हुई तारीफ

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.