संसद सुरक्षा चूक: जूते मॉडिफाई करने वाले मोची की तलाश, स्पेशल सेल ने यूपी पुलिस से मांगी मदद
AajTak
संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोची की तलाश के लिए यूपी पुलिस से मदद मांगी है. सूत्रों ने बताया कि सागर द्वारा पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे के आधार पर टीम ने आलमबाग में कई मोचियों से भी पूछताछ की, लेकिन जूतों में बदलाव करने वाले मोची के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है.
संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेल इन दिनों सागर शर्मा और मनोरंजन डी के जूतों में कलर स्प्रे फिट करने वाले मोची की तलाश कर रही है, क्योंकि पुलिस मोची को इस मामले में गवाह बनाना चाहती है और इसी संबंध में अब स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद मांगी है.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सागर ने पहले खुद जूते बदलने की कोशिश की, लेकिन वो जूतों में छेद नहीं कर पाया. इसके बाद उसने मोची से संपर्क किया, जो लखनऊ के आलमबाग इलाके में आया था. दिल्ली पुलिस की एक टीम ने इस महीने की शुरुआत में मोची की तलाश के लिए लखनऊ गई थी, लेकिन टीम को मोची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.
पुलिस ने कई मोचियों से की पूछताछ
सूत्रों ने बताया कि सागर द्वारा पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे के आधार पर टीम ने आलमबाग में कई मोचियों से भी पूछताछ की.
एफआईआर के अनुसार, सागर और मनोरंजन के बाएं जूते के अंदर के तलवे को काटने से कैविटी बनी हुई पाई गई. कैविटी को सहारा देने के लिए नीचे रबर का सोल लगाने से जूते के जलवे की मोटाई बढ़ गई थी, जबकि दाहिने पैर के जूते के अंदर के सोल भी काटा गया था.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने लखनऊ के आलमबाग स्थित रामनगर में आरोपी सागर के घर से एक जोड़ी जूते, जूते के सोल और जूते नापने वाले एक रूलर बरामद किया था. साथ ही सागर के घर से स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की एक डायरी और कुछ किताबें भी बरामद की हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.