संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य चुने गए ये 5 देश, जानिए किन देशों की लेंगे जगह
Zee News
महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोज्कीर ने गुप्त मतदान के ज़रिए चुने गए देशों के नामों का ऐलान किया और उन्हें मुबारकबाद दी.
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में शुक्रवार को पांच देशों ब्राजील, UAE,अल्बानिया, घाना और गबोन को अस्थाई सदस्य निर्वाचित किया गया. अल्बानिया पहली बार परिषद का सदस्य चुना गया है वहीं ब्राजील का काउंसिल में शामिल होने का यह 11वां मौका है. काउंसिल में अस्थाई मेंबर्स दो साल के लिए चुने जाते हैं. अफ्रीका की दो सीटों के लिए त्रिपक्षीय मुकाबला था लेकिन सोमवार को कांगो ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. 15 सदस्यों वाले सिक्योरिटी काउंसिल की सदस्यता हासिल करने को बड़ी उपलब्धि के तौर देखा जाता है क्योंकि यह मंच देशों को सीरिया, यमन, माली और म्यांमा में संघर्ष से ले कर उत्तर कोरिया और ईरान से परमाणु खतरे तथा आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट और अलकायदा के हमलों के संबंध में मजबूती से अपनी बात रखने का मौका देता है.More Related News