संध्या थिएटर हादसे से दुखी अल्लू अर्जुन, पीड़ित परिवार को दिए 25 लाख, बोले- शॉक में हूं
AajTak
अल्लू अर्जुन ने कहा- संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. मैं संध्या थिएटर गया था. मैं पूरे सिनेमा को देख भी नहीं पाया क्योंकि उसी समय मुझे मेरे मैनेजर ने कहा कि भीड़ बहुत है, हमें यहां से निकलना चाहिए.
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' का भौकाल हर ओर है. थिएटर्स में भीड़ उमड़ी पड़ी है. हर कोई फिल्म को देखकर इम्प्रेस हो रहा है. वाह-वाही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लूट रहे हैं. लेकिन 4 दिसंबर को एक ऐसा हादसा हो गया, जो किसी ने सोचा भी नहीं था. हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन देर रात अपने फैन्स से मिलने पहुंचे.
अल्लू अर्जुन ने परिवार को दिए 25 लाख फैन्स से मिलने वो पहुंचे ही थे कि वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला की जान चली गई. वहीं, एक 9 साल का बच्चा बेहोश भी हो गया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और बच्चे का इलाज भी करवाया. इस समय जब अल्लू अर्जुन से इस मामले पर पूछा गया तो उनका कहना था कि वो फैन्स से मिलने वहां गए थे. लेकिन अब अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर की. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया.
अल्लू अर्जुन ने कहा- संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. मैं संध्या थिएटर गया था. मैं पूरे सिनेमा को देख भी नहीं पाया क्योंकि उसी समय मुझे मेरे मैनेजर ने कहा कि भीड़ बहुत है, हमें यहां से निकलना चाहिए. फिर पूरे मामले की जानकारी मुझे अगले दिन सुबह में दी गई. मैं शॉक्ड था. जब मुझे पता लगा कि वहां ये सब हो गया है तो मैं ब्लैंक आउट हो गया था.
"सुकुमार सर भी इस पूरे मामले से काफी अपसेट हैं. हम परिवार के सपोर्ट में खड़े हैं. परिवार को हम लोगों ने 25 लाख रुपये दिए हैं. उन्हें कुछ समय दिया है, जिससे वो इस घटना से बाहर आ सकें. मैं बाद में किसी दिन जाकर पूरे परिवार से मिलूंगा. हम हमेशा परिवार के साथ रहेंगे और उनका सपोर्ट करेंगे."
'पुष्पा 2' ने की कितनी कमाई 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस मूवी ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की थी.इस फिल्म ने पहले दिन भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 175 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं इसकी पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई 294 करोड़ रुपये थी. अब फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है. दूसरे दिन भारत में 'पुष्पा 2' ने 90 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ पिक्चर का दो दिन का टोटल कलेक्शन 265 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. फिल्म के तेलुगू वर्जन को हिंदी ने पीछे छोड़ दिया है. तेलुगू वर्जन की कमाई 27.1 करोड़ रुपये हुई है, तो वहीं हिंदी में 59 करोड़ रुपये की कमाई की गई है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.