संदेशखाली: रात में घर में घुसकर लड़की से छेड़छाड़, हिरासत में लिया गया TMC कार्यकर्ता
AajTak
आरोपी के पिता ने कहा कि उनके बेटे को फंसाया गया है, क्योंकि वे टीएमसी समर्थक थे. पिता ने कहा, लड़की के परिवार के सदस्य बीजेपी समर्थक हैं. वे हम पर पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव डाल रहे हैं. चूंकि हमने उनके आदेश का पालन नहीं किया, इसलिए मेरे बेटे पर यह गंदा आरोप लगाया गया.
संदेशखाली के एक TMC कार्यकर्ता को कथित तौर पर एक किशोरी लड़की से छेड़छाड़ करने के बाद शनिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके के टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं. लड़की की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, शुक्रवार की रात आरोपी इलाके के एक गांव में उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ की.
कक्षा 8 की छात्रा है पीड़िता न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लड़की कक्षा 8 की छात्रा है. वह किसी तरह से भागने में सफल रही और मदद के लिए चिल्लाने लगी, जिसके बाद परिवार के सदस्य और पड़ोसी बाहर आ गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तक लोग बाहर आते आरोपी भागने में सफल रहा. आरोपी की उम्र 20 साल बताई जा रही है. आरोपी के पिता ने कहा कि उनके बेटे को फंसाया गया है, क्योंकि वे टीएमसी समर्थक थे.
'हम TMC समर्थक इसलिए फंसाया जा रहा' पिता ने कहा, लड़की के परिवार के सदस्य बीजेपी समर्थक हैं. वे हम पर पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव डाल रहे हैं. चूंकि हमने उनके आदेश का पालन नहीं किया, इसलिए मेरे बेटे पर यह गंदा आरोप लगाया गया. बशीरहाट जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमा पर स्थित, नदी तटीय संदेशखाली क्षेत्र गिरफ्तार किए गए टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों के चलते चर्चा में है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'