
संदीप और पिंकी फरार: इस सीन के लिए गंदगी में सोई थीं Parineeti Chopra, 2 दिन तक नहीं लिया शॉवर
Zee News
फिल्म में परिणीति को एक प्रेग्नेंट लड़की दिखाया गया है जो कि एक बैंकर के साथ बंद ऑफिस में फंस जाती हैं. ये बैंकर लड़की की इज्जत लूटने की कोशिश करता है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बताया है कि 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) के एक सीन के लिए वह दो दिन तक नहीं नहाई थीं. अब सवाल उठता है कि आखिर फिल्म का ये कौन सा सीन था जिसके लिए परिणीति को ऐसा करना पड़ा. जिन लोगों ने ये फिल्म देखी है उन्हें पता होगा कि इसमें एक सीन है जिसमें पहाड़ पर मौजूद एक कच्चे घर में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को फिल्माया गया है. मिसकैरिज के बाद का है सीन फिल्म में परिणीति को एक प्रेग्नेंट लड़की दिखाया गया है जो कि एक बैंकर के साथ बंद ऑफिस में फंस जाती हैं. ये बैंकर लड़की की इज्जत लूटने की कोशिश करता है. लड़की की प्रेग्नेंसी के बारे में पता होने के बावजूद वह उसके साथ जोर जबरदस्ती करता है और इसी बीच उसका मिसकैरिज हो जाता है. इसके बाद परिणीति सड़कों पर भटक रही होती हैं जब अर्जुन कपूर उन्हें पहाड़ की चोटी पर मौजूद इस सुनसान कच्चे घर में ले आते हैं.More Related News