शिक्षक भर्ती से BEd हटने का असर, डीएलएड में बढ़ा रुझान, इस साल 3.36 लाख आवेदन
AajTak
इस बार ऐसा हो रहा है कि चार सत्र के बाद सीट फुल होने की उम्मीद है. पहले बीएड के कारण डीएलएड का क्रेज़ कम हुआ था लेकिन बीएड डिग्री धारकों को शिक्षक भर्ती से बाहर करने के फैसले के बाद अभियर्थियों का रुझान डीएलएड की तरफ तेज़ी से बढ़ा है.
बीएड डिग्री धारकों को प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बाहर करने का असर साफ नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ कि अब अभ्यर्थियों का रुझान डीएलएड (D.El.Ed) की तरफ तेजी से बढ़ा है. इस बार डीएलएड में बम्पर आवेदन किये गए हैं. अब तक 3 लाख 36 हज़ार 187 अभियर्थियों ने अपने आवेदन डाले हैं.
इस साल डीएलएड के लिए अब तक 3,36,187 से ज्यादा अभियर्थियों ने फीस जमा की है जिसमें सभी आवेदन पूर्ण करके इसका प्रिंट आउट लेने की आखिरी तारीख 5 सितंबर थी. अब आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी की जाएगी. इसके पहले चरण की काउंसिलिंग 15 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगी. इसके प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों की लिस्ट 17 अक्टूबर को अपलोड कर दी जाएगी.
वहीं दूसरे चरण की काउंसलिंग और कॉलेज आवंटन 26 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगा. फिर 20 नवंबर तक प्रवेश ले चुके अभ्यर्थियों की सूचना दे दी जाएगी, इसका प्रशिक्षण 21 नवंबर से शुरू किया जाएगा. आपको बता दें इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है कि चार सत्रों के बाद हीं सीटें फुल होने की उम्मीद है.
वहीं इससे पहले बीएड के कारण डीएलएड का क्रेज कम हो गया था लेकिन बीएड डिग्री धारकों को शिक्षक भर्ती से बाहर करने के फैसले के बाद अभ्यर्थियों का रुझान डीएलएड की तरफ तेज़ी से बढ़ा है. इस बार 67 डायट व सीटीई की 10,600 और 2947 निजी कॉलेजों की 2, 22,750 और कुल 2,33,350 सीटों पर प्रवेश होना है.
वहीं बिहार में बीएड पास अभ्यर्थियों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश और बिहार में चल रही 1.70 लाख शिक्षक भर्ती को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने नोटिस जारी किया है. आयोग ने करीब 79 हजार प्राथमिक शिक्षक पद पर आवेदन करने वाले बीएड पास अभ्यर्थियों को डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड करने का मौका दिया है. बीपीएससी ने अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC TRE) वर्ग 1 से 5 के अभ्यर्थियों को ही मौका दिया है.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.