श्वेता तिवारी ने जब पहले पति राजा चौधरी से लिया तलाक, 12 साल की पलक तिवारी ने यूं किया था रिएक्ट
AajTak
पलक तिवारी आज फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. श्वेता तिवारी ने उनकी काफी अच्छी परवरिश की है. पलक अपने ही दम पर इंडस्ट्री में काम ढूंढ रही हैं और उसे कर रही हैं. राजा चौधरी ने भी श्वेता तिवारी की परवरिश की तारीफ की है.
श्वेता तिवारी की लव लाइफ बहुत ही खराब और टफ रही है. एक्ट्रेस की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, यह बहुत बुरी तरह फेल हुई. इसके बारे में श्वेता तिवारी ने कई इंटरव्यूज में खुलकर बात भी की हुई है. उस समय श्वेता केवल 18 साल की थीं जब राजा चौधरी से उन्होंने शादी रचाई थी. धीमे-धीमे उन्होंने अपना करियर टीवी की दुनिया में सेट करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते वह बड़ा नाम बन गईं.
एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' से इन्हें खूब फेम मिला. जब प्रोफेशनल करियर अच्छा हुआ तो पर्सनल लाइफ से यह हाथ धो बैठीं. श्वेता ने राजा चौधरी से तलाक लेने का फैसला लिया और आगे बढ़ना ठीक समझा. उस समय श्वेता और राजा की बेटी पलक तिवारी केवल 12 साल की थीं.
कैसे किया पलक ने रिएक्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी से पलक तिवारी के रिएक्शन के बारे में सवाल किया गया. 12 साल की पलक का तलाक को लेकर क्या लुकआउट था. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "पलक केवल 12 साल की थी. उसे सब समझ में आता था. उसके पापा मुझे किस तरह मारते थे और हैरेस करते थे. लेकिन उसमें हमेशा एक उम्मीद मुझे दिखती थी कि वह उसे एक दिन जरूर प्यार करेंगे. राजा ने मेरे बारे में कई झूठी चीजें कही. उन्होंने यह तक कहा कि मैं उन्हें उनकी बेटी से मिलने नहीं दूंगी."
Salman Khan ने Palak Tiwari को दिया बड़ा ब्रेक, Kabhi Eid Kabhi Diwali के लिए किया साइन!
श्वेता तिवारी ने आगे कहा कि तलाक के दौरान हमने दो प्रपोजल्स रखे. या तो तुम घर ले लो जो पलक के नाम से भी होगा या फिर घर केवल अपने नाम से ही रखो, लेकिन पलक से दूर होना पड़ेगा. उसने तुरंत दूसरा विकल्प चुना. वह घर चाहता था, जिससे हमारे जीवन से घर चला जाए और हम सड़क पर आ जाएं. मैंने अपनी बेटी और खुद के लिए शांति चुनी और घर उसे दे दिया.
Palak Tiwari की रैंप वॉक को लोगों ने बताया डरावना, बोले- आप बिजली ही गिराओ, ये मत करो....
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.