श्रेयस की लग गई थी आंख, अजय देवगन ने दाग दिया सुतली बम, एक्टर के उड़े होश
AajTak
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन काफी मस्ती-मजाक किया करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. उनके प्रैंक्स के किस्से अक्सर सुनने में आते हैं. हाल ही में एक्टर श्रेयस तलपड़े ने उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया जिसमें सुपरस्टार ने उनके साथ गोलमाल अगेन फिल्म के सेट पर प्रैंक किया था.
बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर अजय देवगन फिल्मों में एक्टिंग जबरदस्त करते हैं. उनका स्क्रीन प्रेजेंस हर फिल्म में शानदार रहता है. रियल लाइफ में अजय वैसे तो काफी शांत दिखाई देते हैं, लेकिन वो काफी मस्तीखोर भी हैं. वो सेट पर अपने कोस्टार्स के साथ तरह-तरह के प्रैंक्स करते रहते हैं.
हाल ही में एक्टर श्रेयस तलपड़े एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अजय देवगन और रोहित शेट्टी के बारे में बात की. उन्होंने फिल्म गोलमाल फ्रैंचाइजी को शूट करने का अनुभव साझा किया. इसी बीच उन्होंने सेट पर की जाने वाली मस्ती और प्रैंक्स के बारे में भी खुलासा किया.
अजय देवगन ने किसा श्रेयस के साथ प्रैंक
श्रेयस ने सुपरस्टार अजय देवगन के बारे में बात करते हुए कहा, 'अगर आपके आसपास अजय देवगन हैं तो आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर अगर आसपास पटाखे हों. कई बार ऐसा हुआ है कि एक तार में पूरी पटाखे की लड़ी लगा दी और उसे किसी इंसान से बांध दिया. फिर वो उसे जला देते थे और वो इंसान भागता था और पीछे उसके पटाखे फूट रहे होते थे.'
अजय देवगन के प्रैंक का श्रेयस ने एक मजेदार किस्सा सुनाया. 'मुझे याद है मैं उस दौरान दो फिल्मों का एकसाथ शूट कर रहा था. मैं काफी थका हुआ था. हम एक दिन गोलमाल के पोस्टर के लिए शूट कर रहे थे. उस पोस्टर के लिए काफी सारे पटाखे आए हुए थे, और मैं उस समय थोड़ा लापरवाह हो गया था. मैं उस दौरान परिणीति चोपड़ा से बात कर रहा था और मुझे काफी नींद आ रही थी. मैं बात करते-करते एक झपकी ले चुका था और पीछे अजय अपनी तैयारी कर रहे थे. वो मेरे पीछे एक सुतली बम लेकर खड़े थे. मैंने झपकी ली, और धड़ाम से एक पटाखा बजा. मैंने कहा भगवान मैं ये कैसे भूल गया कि मुझे सावधान रहना था.'
अजय देवगन के प्रैंक से हो चुके डिवोर्स
नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली सीरीज 'ब्लैक वारंट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में कपूर खानदान के एक और चिराग, जहान कपूर नजर आने वाले हैं. जहान कपूर, 'ब्लैक वारंट' में जेलर का किरदार निभा रहे हैं. सीरीज की कहानी दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर रहे सुनील गुप्ता की जिंदगी में हुई असली घटनाओं से प्रेरित है.