श्रीनगर आतंकी हमलाः बस के अंदर हर तरफ बिखरा था खून, चकनाचूर हो गए शीशे, देखें तस्वीरें
AajTak
आतंकियों ने सोमवार की शाम पंथाचौक इलाके में सुरक्षा बल की बस पर हमला किया. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 12 जवान घायल हुए हैं. इस मामले में बड़ी अहम जानकारी सामने आई है कि जिस बस में जवान सवार थे, वो बुलेटप्रूफ नहीं थी.
श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल की 9वीं बटालियन की जिस बस पर हमला किया गया, उसके अंदर की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं. बस में कई जगह पर खून बिखरा हुआ था. बस के शीशे पूरी तरह से चकनाचूर हो गए. बस की हालत देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से जवानों की बस पर गोलियां बरसाई गईं.
आतंकियों ने सोमवार की शाम पंथाचौक इलाके में सुरक्षा बल की बस पर हमला किया. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 12 जवान घायल हुए हैं. इस मामले में बड़ी अहम जानकारी सामने आई है कि जिस बस में जवान सवार थे, वो बुलेटप्रूफ नहीं थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक जवानों के पास हथियार भी नहीं थे.
जानकारी के मुताबिक बस जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल की 9वीं बटालियन की थी. जिसे घेरकर आतंकियों ने हमला किया. बस में अंदर हर तरफ खून देखा जा सकता था. इस हमले में 2 जवानों के शहीद हो जाने की खबर की पुष्टि हो गई है, जबकि 12 जवानों को घायल अवस्था में इलाज के लिए सेना अस्पताल भेजा गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.